दीक्षांत खेल महोत्सव का शुभारंभ लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर आर.बी. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया
दीक्षांत खेल महोत्सव का शुभारंभ लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर आर.बी. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस खेल उत्सव में विभिन्न खेलो में २०० से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे लखनऊ विश्विदयाल के पुराने एवं नये परिसर के विभिन्न छात्रावास के छात्र छात्राओं ने भाग लिया उसके साथ ही डे स्कॉलर की टीम भी इस खेल उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बी. आर. अम्बेडकर महिला छात्रावास न्यू परिसर लखनऊ विश्वविद्यालय एवं ओल्ड परिसर के महिला छात्रावास कैलाश हॉल, लावण्या हॉल, निवेदिता हॉल, ने प्रतिभाग किया एवं पुरुष छात्रावास में सुभाष हॉल, हब्बीबुल्लाह हॉल, महमूदा बाद हाल, कौटिलिया हॉल, एच. जे. बी. हॉल न्यू परिसर ने भाग लिया
जिसमें आज के दिन कबड्ड़ी और खो-खो पुरूष महिला दोनो खेलो का आयोजन किया गया | क्रीड़ा परिषद के महामंत्री प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि, पुरूष कबड्ड़ी टीम का फाइनल मैच हबीबुल्ला हाल और सुभाष हाल के बीच खेला गया जिसमें सुभाष हॉस्टल को विजयी घोषित किया गया, पुरुष खो-खो टीम का फाइनल मैच सुभाष हाल एवं हबीबुल्ला हाल के बीच खेला गया जिसमें हबीबुल्ला हॉस्टल को विजयी घोषित किया गया तथा महिला खो-खो टीम का फाइनल मैच कैलाश छात्रावास एवं बी. आर. अम्बेडकर छात्रावास टीम के बीच खेला गया जिसमें कैलाश छात्रावास विजयी घोषित किया गया ।
महिला कबड्डी खेल का फाइनल कैलाश हाल एवं लावण्या हाल के बीच हुआ जिसमें कैलाश हाल ने जीत दर्ज की। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में विशेष विशेष उत्साह देखा गया इनका उत्साह वर्धन करने के लिए विभिन्न छात्रावासों के चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप सिंह एवं प्रोवोस्ट डॉ. महेंद्र अग्निहोत्री डॉ. एसपी कनौजिया डॉ. ओ. पी शुक्ला मौजूद रहे , उपस्थित शिक्षकों में फिजिकल एजुकेशन विभाग से डॉ. मो . तारिक , डॉ. अनुराग श्रीवास्तव इंचार्ज न्यू कैंपस लखनऊ विश्विद्यालय एथिलेटिक्स एसोसिएशन , डॉ. गुलाम नबी विभागाध्यक्ष पर्शियन विभाग उपस्थित रहे | कल दिनांक 11 सितम्बर को बॉलीबाल पुरुष एवं महिला खेल का आयोजन शिवाजी ग्राउंड किया जाएगा, कार्यक्रम का पूरा संचालन प्रो. आर.बी. सिंह, प्रो. अजय कुमार आर्य एवं डॉ. मो . तारिक की देखरेख में किया गया |