आज खेला जाएगा महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच
अब फाइनल मुकाबला आज एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्रातः 10 बजे होगा, जिसमें श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अपनी-अपनी शैली में बेहतरीन हैं और फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और आईटीबीपी जालंधर के बीच खेला गया। इस मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, और कोई गोल नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप स्कोर 0-0 रहा। दूसरे क्वार्टर में गाजीपुर ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और अपनी बढ़त बना ली।
पहले हाफ तक गाजीपुर की टीम जालंधर पर 2-0 की बढ़त बनाए हुए थी। दूसरे हाफ में जालंधर ने स्ट्रोक के जरिए अपना खाता खोला और फिर कुछ ही देर बाद शानदार पासेस से दूसरा गोल भी किया, जिससे दोनों टीमों के बीच स्कोर 2-2 से बराबरी पर आ गया। वही गाजीपुर की टीम को किस्मत का साथ मिला और मैच खत्म होने के मात्र 2 मिनट पहले गाजीपुर ने एक शानदार फ्री हिट से गोल दागा, जिससे उन्होंने जालंधर को 3-2 से हराया। इस शानदार जीत के लिए गाजीपुर के 17 नंबर के खिलाड़ी राहुल राजभर को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी, नागपुर बनाम भुसावल रेलवे बॉयज, महाराष्ट्र के बीच खेला गया। नागपुर को पहला गोल भुसावल के तरफ से तोहफे में मिला। दरअसल, नागपुर के एक खिलाड़ी ने शॉट लिया, लेकिन भुसावल के अपने ही खिलाड़ी द्वारा वह गोल हो गया, जो नागपुर के खाते में जुड़ गया। इससे नागपुर को फायदा हुआ और उनका पहला गोल स्कोरबोर्ड पर चढ़ गया। अच्छे पासेस द्वारा नागपुर के खिलाड़ियों ने गेंद को कोर्ट में प्रवेश कराया और फिर एक हलके से पुश के साथ दूसरा गोल किया। भुसावल के खिलाड़ी बस मंझे हुए खेल को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि यह गोल इतनी सहजता से किया गया कि भुसावल की टीम कुछ नहीं कर पाई।
मानो भुसावल की किस्मत आज साथ नहीं दी और चौथे क्वार्टर तक उनका खाता भी नहीं खुल सका। वहीं, मैच के आखिरी क्वार्टर में नागपुर ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागपुर के 06 नम्बर को दिव्यांशु शर्मा को दिया गया।
पहले सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक मनोज, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, पूर्व वन निगम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सलिल सिंह टीटू, राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग, प्रबंधक राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज शिव कुमार द्विवेदी, के के वाजपेयी अधिशासी अध्यक्ष बलरामपुर चीनी मिल, एच आर हेड बलरामपुर चीनी मिल डी के सिंह, एच आर तुलसीपुर चीनी मिल आशीष सिंह द्वारा किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों से परिचय सदर विधायक पलटू राम, डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर, दद्दन मिश्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, प्रणव कुमार सिंह चेयरमैन एस एस सी ग्रुप, श्याम मनोहर तिवारी, डी पी सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल और डॉ. ऋषि रंजन पाण्डेय द्वारा किया गया।
बॉक्स न्यूज
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का महासंग्राम 30 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्रातः 10 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच होगा।