आज खेला जाएगा महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today
The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन रविवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में गाजीपुर ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नागपुर ने सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही दोनों टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन रविवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में गाजीपुर ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नागपुर ने सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही दोनों टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today

अब फाइनल मुकाबला आज एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्रातः 10 बजे होगा, जिसमें श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अपनी-अपनी शैली में बेहतरीन हैं और फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और आईटीबीपी जालंधर के बीच खेला गया। इस मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, और कोई गोल नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप स्कोर 0-0 रहा। दूसरे क्वार्टर में गाजीपुर ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और अपनी बढ़त बना ली।

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today

पहले हाफ तक गाजीपुर की टीम जालंधर पर 2-0 की बढ़त बनाए हुए थी। दूसरे हाफ में जालंधर ने स्ट्रोक के जरिए अपना खाता खोला और फिर कुछ ही देर बाद शानदार पासेस से दूसरा गोल भी किया, जिससे दोनों टीमों के बीच स्कोर 2-2 से बराबरी पर आ गया। वही गाजीपुर की टीम को किस्मत का साथ मिला और मैच खत्म होने के मात्र 2 मिनट पहले गाजीपुर ने एक शानदार फ्री हिट से गोल दागा, जिससे उन्होंने जालंधर को 3-2 से हराया। इस शानदार जीत के लिए गाजीपुर के 17 नंबर के खिलाड़ी राहुल राजभर को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया। 

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी, नागपुर बनाम भुसावल रेलवे बॉयज, महाराष्ट्र के बीच खेला गया। नागपुर को पहला गोल भुसावल के तरफ से तोहफे में मिला। दरअसल, नागपुर के एक खिलाड़ी ने शॉट लिया, लेकिन भुसावल के अपने ही खिलाड़ी द्वारा वह गोल हो गया, जो नागपुर के खाते में जुड़ गया। इससे नागपुर को फायदा हुआ और उनका पहला गोल स्कोरबोर्ड पर चढ़ गया। अच्छे पासेस द्वारा नागपुर के खिलाड़ियों ने गेंद को कोर्ट में प्रवेश कराया और फिर एक हलके से पुश के साथ दूसरा गोल किया। भुसावल के खिलाड़ी बस मंझे हुए खेल को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि यह गोल इतनी सहजता से किया गया कि भुसावल की टीम कुछ नहीं कर पाई।

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today

मानो भुसावल की किस्मत आज साथ नहीं दी और चौथे क्वार्टर तक उनका खाता भी नहीं खुल सका। वहीं, मैच के आखिरी क्वार्टर में नागपुर ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागपुर के 06 नम्बर को दिव्यांशु शर्मा को दिया गया।

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today

पहले सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक मनोज, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, पूर्व वन निगम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सलिल सिंह टीटू, राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग, प्रबंधक राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज शिव कुमार द्विवेदी, के के वाजपेयी अधिशासी अध्यक्ष बलरामपुर चीनी मिल, एच आर हेड बलरामपुर चीनी मिल डी के सिंह, एच आर तुलसीपुर चीनी मिल आशीष सिंह द्वारा किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों से परिचय सदर विधायक पलटू राम, डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर, दद्दन मिश्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, प्रणव कुमार सिंह चेयरमैन एस एस सी ग्रुप, श्याम मनोहर तिवारी, डी पी सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल और डॉ. ऋषि रंजन पाण्डेय द्वारा किया गया।

The final match of Maharaja Sir Bhagwati Prasad Singh All India Prize Money Hockey Tournament will be played today

बॉक्स न्यूज

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का महासंग्राम 30 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्रातः 10 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर और नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच होगा।

Share this story