धुंध के कारण रद्द हुआ भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला, इकाना स्टेडियम से मायूस लौटे दर्शक

The fourth match of the India-South Africa T20 series was canceled due to fog; disappointed spectators returned from the Ekana Stadium.

 
India vs South Africa, 4th T20I

India vs South Africa, 4th T20I :   भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पाँच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में धुंध के कारण रद्द कर दिया गया। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन मैदान पर अत्यधिक धुंध के चलते दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई।

मैच शुरू होने से पहले अंपायर्स ने करीब छह बार मैदान का निरीक्षण किया। अंतिम निरीक्षण रात 9:25 बजे किया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुकाबला रद्द करने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि यह भारत में खेला जाने वाला उन चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से एक है, जो धुंध के कारण रद्द करना पड़ा।

klpkop

इस मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुँचे थे, लेकिन मैच रद्द होने की घोषणा के बाद उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। स्टेडियम से बाहर निकलते समय दर्शकों का गुस्सा भी देखने को मिला और कई फैंस ने टिकट के पैसे वापस करने की मांग की।

तीन बोरी गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट

मैच रद्द होने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक दर्शक ने कहा,मैंने इस मैच का टिकट खरीदने के लिए तीन बोरी गेहूं बेचा था। मुझे अपनी टिकट के पैसे वापस चाहिए।”वहीं एक अन्य फैन ने कहा किटिकट या रिफंड से ज्यादा मायने मैच देखने के थे। हम सभी बहुत निराश हैं। एक दर्शक ने आयोजन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा किऐसा नहीं है कि धुंध आज ही पड़ी हो। पिछले कई दिनों से मौसम ऐसा ही है। बीसीसीआई को यह मुकाबला थोड़ा पहले कराने पर विचार करना चाहिए था।

अब 19 दिसंबर के मुकाबले पर टिकी निगाहें

पाँच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से एक मैच रद्द, दो मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच साउथ अफ्रीका के नाम रहा है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह अहमदाबाद में होने वाले अंतिम मुकाबले को जीतकर साल 2025 का समापन टी20 सीरीज जीत के साथ करे।

Tags