होल्कर स्टेडियम में आज खेला जाएगा वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला
India vs New Zealand, 3rd ODI : तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और आज होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम अंतिम एकादश के चयन की चुनौती और घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज न हारने के दबाव के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं राजकोट में दूसरा वनडे जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज न्यूजीलैंड भारतीय धरती पर पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा। हालांकि आंकड़े भारत के पक्ष में हैं, लेकिन मौजूदा हालात में मेजबान टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों ही विभागों में निरंतरता बनाए रखने के लिए जूझती नजर आ रही है।
होल्कर स्टेडियम: बल्लेबाजों का स्वर्ग
होल्कर स्टेडियम को रन बरसाने वाला मैदान माना जाता है। भारत ने यहां खेले गए सभी सात वनडे मुकाबले जीते हैं। वर्ष 2023 में इसी मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 385 रन बनाकर 90 रन से जीत दर्ज की थी। इतिहास में झांकें तो 14 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 219 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी और भारत ने 418 रन बनाए थे। ऐसे में अपने अपराजित रिकॉर्ड को बनाए रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर होगी। भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को अभ्यास सत्र में अपनी कमजोरियों पर खास तौर पर काम किया।
रोहित, कोहली और राहुल पर टिकी उम्मीदें
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल पर भारत की बल्लेबाजी का बड़ा दारोमदार रहेगा। कप्तान शुभमन गिल लंबे समय बाद लगातार दो अर्धशतक लगाकर लय में लौटते दिखाई दे रहे हैं। उनसे और रोहित से ओपनिंग में मजबूत साझेदारी की उम्मीद होगी।मध्यक्रम भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हुआ है। केएल राहुल को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं मिल पाया है। ऐसे में चौथे नंबर पर उतरने वाले उपकप्तान श्रेयस अय्यर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।
न्यूजीलैंड के पास सुनहरा मौका
न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज—डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग और डेरिल मिचेल—शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजों ने भी अब तक किफायती प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कहा, जिस तरह 2024 में हमने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी, उसी तरह इस बार वनडे सीरीज जीतना हमारा लक्ष्य है।
