PAKW v SLW, ICC Womens T20 World Cup, 2024 : पाकिस्तान महिला और  श्रीलंका महिला  टीम के बीच आज होगी बड़ी टक्कर 
 

PAKW v SLW, ICC Womens T20 World Cup, 2024 : There will be a big clash between Pakistan Women and Sri Lanka Women's team today
हह न
ICC Womens T20 World Cup, 2024 Pakistan Women vs Sri Lanka Women 2nd Match :  आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान महिला और   श्रीलंका महिला  टीम के बीच आज यानी 3 अक्टूबर को खेला जायेगा . इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से खेला जाएगा. हम आपको बता दें की  दोनों ग्रुप टीमें ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ है. पाकिस्तान की अगुआई फातिमा सना के हाथों में होगी. पाकिस्तान का प्रदर्शन अभ्यास मैचों में कुछ खास नहीं रहा था 

श्रीलंका की टीम ने एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर जीत दर्ज की थी

श्रीलंका की कमान Chamari Athapaththu  के हाथों में होगी. श्रीलंका ने अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका ने स्कॉटलैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया. वहीं श्रीलंका की टीम ने एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर जीत दर्ज की थी, जिससे श्रीलंका का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, श्रीलंका की टीम को नौ मैचों में जीत हासिल हुई हैं. आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होती हैं

Pakistan Women vs Sri Lanka Women national cricket team players 

Sri Lanka Women Squad: Vishmi Gunaratne, Chamari Athapaththu(c), Harshitha Samarawickrama, Kavisha Dilhari, Anushka Sanjeewani(w), Nilakshi de Silva, Sugandika Kumari, Inoka Ranaweera, Hasini Perera, Sachini Nisansala, Udeshika Prabodhani, Achini Kulasuriya, Ama Kanchana, Inoshi Priyadharshani, Shashini Gimhani

Pakistan Women Squad: Muneeba Ali(w), Gull Feroza, Sidra Amin, Nida Dar, Fatima Sana(c), Aliya Riaz, Tuba Hassan, Sadaf Shamas, Nashra Sandhu, Diana Baig, Iram Javed, Omaima Sohail, Syeda Aroob Shah, Tasmia Rubab

Share this story