Gautam Gambhir के Best World Cup XI में इन 4 भारतीय खिलाडियों को Team में मिली जगह
IPL 2024 : इस साल का कौन हो सकता है Punjab Kings का सबसे मांगे खिलाडी
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्यों नहीं खेल रहे हैं?
पिछले दिनों Australia ने team india को हराकर वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. इस तरह Australia ने छठी बार one day world cup tight ल जीता भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. बहरहाल, पूर्व भारतीय Cricketer Gautam Gambhir ने अपनी Best World Cup XI का चयन किया Gautam Gambhir की टीम में Rohit और Virat Kohli के अलावा 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है |
Best World Cup XI का चयन किया ?
गौतम गंभीर ने बतौर ओपनर क्विटंन डीकॉक और रोहित शर्मा को चुना है. इसके बाद नंबर-3 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर की पसंद विराट कोहली है.Daryl Mitchell, Heinrich Klaasen और Glenn Maxwell को अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर Azmatullah Omarzai और Marco Jensen को चुना है. जबकि बतौर Spinner Rashid Khan और Gautam Gambhir की टीम में जगह बनाई है भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah and Mohammed Shami भी जगह बनाने में कामयाब रहे |