Powered by myUpchar

Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 22nd Match : पंजाब के इस बल्लेबाज ने तोड़े की सारे रिकॉर्ड्स

Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 22nd Match: This Punjab batsman broke all the records
 
Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 22nd Match: This Punjab batsman broke all the records

Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 22nd Match : पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला गया  है। इस मैच में शुरुआत से ही पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने कमाल की बल्लेबाजी की। प्रियांश ने मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद के खिलाफ छक्का लगाया और अपनी तगड़ी लय को जारी रखते हुए  |

 प्रियांश आर्या ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए


इस सीजन के शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। प्रियांश आर्या ने कमाल की सेंचुरी लगाते हुए कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए। प्रियांश ने इस शतक के दम पर आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी...... की बराबरी की। गौर देने वाली बात यह है कि प्रियांश के करियर का यह सबसे पहला ही आईपीएल सीजन है और उन्होंने पहले सीजन में ही हर किसी का दिल जीत लिया है। 


आईपीएल में सबसे तेज शतक 

  • 30 गेंद - क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
  • 37 गेंद- यूसुफ पठान बनाम मुंबई इंडियंस, 2010
  • 38 गेंद- डेविड मिलर बनाम आरसीबी, 2013
  • 39 गेंद - ट्रैविस हेड बनाम आरसीबी, 2024
  • 39 गेंद- प्रियांश आर्या बनाम सीएसके, 2025

प्रियांश आर्या  ने  39 गेंद पर शतक पूरा किया

प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे  नंबर पर हैं। उन्होंने 39 गेंद पर शतक पूरा किया। प्रियांश से तेज इस मामले में सिर्फ यूसुफ पठान हैं जिन्होंने साल 2010 में  मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर अपनी सेंचुरी बनाई थी। वहीं आईपीएल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ठोका गया ये सबसे तेज शतक है।



 

Tags