ipl auction 2025 : आईपीएल मेगा ऑक्शन में खूब पैसे छापेंगे ये खतरनाक ओपनर
क्या 2025 में होगी आईपीएल मेगा नीलामी?
आईपीएल 2025 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?
आईपीएल 2025 में कितने खिलाड़ी रिटेन होंगे?
आईपीएल 2025 में कौन से खिलाड़ी रिटेन करेंगे?
ipl mega auction 2025 : अगले महीने होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी गेम चेंजर साबित होने वाली है। खासकर उन टीम के लिए जो अपने ओपनिंग स्लॉट को मजबूत करना चाहती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र फ्रेंचाइजी है, जिसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को रिटेन किया है, बाकी नौ टीमें पावरफुल टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की तलाश में हैं जो पावरप्ले ओवर्स का फायदा उठा सकें।रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है।
बड़े-बड़े गेंदबाजों को उन्होंने मजा चखाया है। छक्का-चौका उड़ाया है। आईपीएल में भी उनके नाम की तूती बोलती है, लेकिन अब दौर बदल रहा है। बढ़ती उम्र के साथ रोहित शर्मा के खेल में धीमापन आ चुका है। आईपीएल में हिटमैन से भी खतरनाक बल्लेबाज आ चुके हैं।
चलिए इसी कड़ी में चार ऐसे युवा सलामी बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं, जिनकी ऑक्शन में पौ बारह होने वाली है। टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं।जी हां! इस लिस्ट का पहला नाम जेक फ्रेजर मैकगर्क है। ऑस्ट्रेलिया का 22 साल का उभरता सितारा।
दाएं हाथ का विस्फोटक ओपनर। 2024 में ही आईपीएल डेब्यू किया और अपने पहले ही सीजन में कमाल कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ 15-15 गेंद में दो अर्धशतक ठोके। और आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकने मारने वाले बल्लेबाज बन गए।
उनकी बेखौफ पावर हिटिंग किसी भी फ्रैंचाइजी को आकर्षित कर सकती है, ऐसे में उन पर कोई भी टीम हंसते-हंसते 10 करोड़ रुपये लुटा देगी।इंग्लैंड के 28 साल के ओपनर फिल साल्ट। कोलकाता नाइटराइडर्स अगर पिछले सीजन में चैंपियन बन पाई तो उसमें साल्ट का अहम रोल था। IPL 2024 के 12 मैच में 435 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने सुनील नरेन के साथ लगभग हर मैच में टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
फिल साल्ट के पास पहली ही गेंद से हिट करने की मारक क्षमता है। अगले सीजन के लिए कई फ्रैंचाइजी भरोसेमंद फॉरेन ओपनर की तलाश में हैं। साल्ट बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं, ऐसे में उन पर पैसों की बारिश होना तय है।पता नहीं ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया। जी हां!
इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर जोस बटलर। बटलर की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईपीएल में एक-दो नहीं बल्कि सात-सात शतक मारे हैं। टॉप पर चल रहे कोहली से वह सिर्फ एक शतक पीछे हैं। बटलर बीते सात सीजन से राजस्थान रॉयल्स के अहम खिलाड़ी थे।
राजस्थान के पर्स में जितने पैसे बचे हैं, उस हिसाब से लगता नहीं कि वह उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ पाएंगे।इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय नाम ईशान किशन हैं। पिछले एक साल में ईशान किशन ने कई उतार-चढ़ाव देखे। इस वक्त वह अपने करियर के सबसे नाजुक मोड़ से गुजर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने पिछले मेगा ऑक्शन में उन पर 15.25 करोड़ की मोटी बोली लगाई थी, लेकिन इस बार रिटेन नहीं किया। अकेले अपने दम पर मैच बदलने का माद्दा रखने वाले ईशान को अपने साथ जोड़ने के लिए कई फ्रैंचाइजी के बीच मारा-मारी देखने को मिल सकती है।