लखनऊ सुपर जाएन्ट्स  से जुदा ये पूर्व क्रिकेटर 

This former cricketer parted ways with Lucknow Super Giants
लखनऊ सुपर जाएन्ट्स  से जुदा ये पूर्व क्रिकेटर 
Lucknow Super Giants  : जब से आईपीएल ( IPL )  में लखनऊ सुपर जाएन्ट्स (Lucknow Super Giants ) की टीम आई तब से पहली दफा वह बिना नियमित मेन्टोर के पिछले सीजन थी और पहली दफा टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाई थी। लखनऊ सुपर जाएन्ट्स (Lucknow Super Giants ) ने पिछली सीजन आईपीएल ( IPL ) इतिहास में डेढ सौ से अधिक रन बनाकर भी सबसे शर्मनाक हार झेली थी। पिछले सीजन पूरी तरह से Lucknow Super Giants की टीम बिखरी हुई नजर आ रही थी। उनके मालिक भी अपनी टीम के कप्तान को सुनते हुए  साफ देखे गए थे । पिछले ही सीजन यह चर्चा चल रही थी कि Lucknow Super Giants  की यह हालत अगर हुई है तो उसके लिए उनके कप्तान सबसे अधिक जिम्मेदार हैं 

Nicholas Pooran बन सकते है Lucknow Super Giants के नए कप्तान 

जहां एक तरफ लोग सोच रहे थे कि Lucknow Super Giants   के कप्तान की टीम से छुट्टी होगी , इस बीच  Lucknow Super Giants ने zaheer khan को अपना नया मेन्टोर चुन लिया है। zaheer khan के Lucknow Super Giants टीम से जुड़ने  के बाद लोगों को उम्मीद है कि इस बार टीम का प्रदर्शन शानदार रहेगा। एक अच्छा मेन्टोर टीम को सही मार्गदर्शन दे सकता है। Justin Langer, Jonty Rhodes  जैसे पूर्व खिलाङियों के साथ मिलकर जहीर खान (zaheer khan ) अब Lucknow Super Giants  को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।

अगर केएल राहुल (KL Rahul  ) ही इस बार फिर से Lucknow Super Giants के कप्तान बने रहे और उनका रक्षात्मक रवैया नही बदला तो zaheer khan के लिए रास्ते इतने आसान नही होने वाले हैं। zaheer khan  को  एक अच्छे  कप्तान की जरूरत पड़ सकता है  जिसमें निकोलस पूरन (Nicholas Pooran ) सबसे बेहतरीन विकल्प नजर आते हैं। Nicholas Pooran  जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को पिछले सीजन बहुत नीचे बल्लेबाजी करवाना भी टीम की असफलता का कारण हो सकता है। देखने लायक होगा कि zaheer khan   नये कप्तान के साथ कार्य करते हैं या फिर पुराने कप्तान के साथ ही मिलकर उनको कार्य करना पड़ेगा  ।


 

Share this story