ICC World Cup 2023 में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण क्या है ?
अर्जुन छाल कौन कौन सी बीमारी में काम आता है? और अर्जुन की छाल के 17 चमत्कारी फायदे जानिए
How many times Australia won World Cup final?
1. भारतीय टीम का टास हरना पहला कारण है जिस के कारण भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी पिच धीमी होने के कारण रन नही बन सके ।
2. बल्ले बाजों का खराब प्रदर्शन
Video : Final में Australia से हारने के बाद Team India का कैसा रह ड्रेसिंग रूम में रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 कैसे जीता?
भारतीय टीम के श्रेष्ठ बल्लेबाज ऑस्टेलियन टीम के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गए। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने तेज शुरवात की लेकिन जल्द ही शुभमन गिल पविलियन 4रन के स्कोर पर चलते बने। इस के बाद लगातार रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे बैट्समैन का पविलियन जाना भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुआ। लेकिन वहीं भारतीय टीम ने विश्व कप में 7 ओवर के अंदर 50 का स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम बनी।
कह सकते है कि मिशेल स्टार, ग्लेन मैक्सवेल, एडम अजंपा के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली।
Has Australia lost any World Cup final?
Virat Kohli को Player of the Tournament का अवॉर्ड दिया गया।
3. भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बड़ा ही खराब रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, सिराज कोई कमाल न देखा सके। वहीं भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। बल्लेबाज हेड और लाबूसन की जोड़ी ने दमदार 192रन की पार्टनर शिप ने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। अकेले हेड ने 120बालों पर 137रन बनाए।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितनी बार वर्ल्ड कप जीता?
ICC World Cup 2023 IND vs AUS : करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा Australia ने छठी
4. पिच को भी मान रहे हैं कारण
कुछ लोगो का मानना है कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने धीमी पिच बनने के लिए भी दोषी माना जा रहा है। फाइनल मैच भारत हारा ज़रूर है पर पूरे टूर्नामेंट में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी भारतीय टीम ने सबसे अधिक765 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम रहा। सबसे अधिक24 विकेट लेने का रिकॉर्ड समी के नाम रहा। सबसे अधिक31 छक्के मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम रहा। कप्तान के रूप में सबसे अधिक 597 रन बनने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम रहा। गोल्डन बैट्समैन और गोल्ड बॉल का खिताब भारतीय टीम के पास रहा। विश्व कप में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रिया टीम से कुल 11बार भिड़े जिस में भारत मात्र 3बार जीता बाकी सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी।
#CWC23Final #Worldcupfinal2023 #RohithSharma #RahulDravid #BCCI #Trisha #MitchellMarsh #Vinusha #PanautiModi #Panauti #पनौती #AustraliaVsIndia #CWC23Final #Worldcupfinal2023 #RahulDravid #BCCI #MitchellMarsh #RanveerSingh #Vinusha #Trisha #RohithSharma #RohitSharma #KapilDev