तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, विभिन्न स्कूलों की टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
तदोपरांत समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको अग्रिम शुभकामनाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। टूर्नामेंट में सेंट जेम्स, न्यू हाइट्स, सेंट जेवियर, गुरुराम राय, सेठ एम आर जयपुरिया, जय विद्या मंदिर तथा कैम्ब्रिज स्कूल की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज का मैच गुरुराम राय और सेंट जेम्स के बीच खेला गया।
जिसमें दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा। मैदान पर मौजूद समस्त अध्यापकों और बच्चों ने तालियों की करतल ध्वनि से खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया। अंततः गुरुराम राय ने विजय प्राप्त की। दूसरा मुकाबला न्यू हाइट्स और जय विद्या के बीच खेला गया जिसमें न्यू हाइट्स ने विजय प्राप्त की। एक और मैच कैम्ब्रिज और सेंट जेवियर के बीच हुआ जिसमें रोचक मुकाबला देखने को मिला।
परिणाम कैम्ब्रिज के पक्ष में रहा। दूसरे राउंड में गुरुराम राय और न्यू हाइट्स तथा जयपुरिया और कैम्ब्रिज के बीच रोचक मुकाबला 28 अगस्त को देखने मिलेगा। खेल भावना को प्रगाढ़ करते हुए, प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा को कूट कूटकर भरने के लिए, नेतृत्व क्षमता तथा शारीरिक और मानसिक क्षमता को उत्कृष्ट बनाने हेतु यह फुटबॉल टूर्नामेंट 27 और 28 अगस्त को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को जयपुरिया स्कूल के मैदान में खेला जाएगा।