TNPL 2025 : महिला अंपायर से भिड़े आर अश्विन, LBW फैसले पर जताई नाराज़गी, वीडियो हुआ वायरल

किस वजह से भड़के अश्विन?
यह विवाद आईड्रीम तिरुपुर तामिजंस के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। अश्विन, जो डिंडिगुल ड्रैगन्स के कप्तान हैं, ओपनिंग करते हुए 18 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी विरोधी टीम के कप्तान आर साई किशोर की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट दिया गया। इस फैसले से अश्विन नाखुश दिखे। उनकी नाराज़गी महिला अंपायर कृतिका के निर्णय पर थी। अश्विन का कहना था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, इसलिए वह आउट नहीं हो सकते।
R Ashwin ... OUT or NOT OUT ?pic.twitter.com/h7vMy0Vl8p
— RJ ALOK (@OYERJALOK) June 9, 2025
कैमरे में कैद हुआ विवाद
मैच के दौरान अश्विन महिला अंपायर से जोर-जोर से बहस करते नजर आए। उनका मानना था कि अंपायर ने गलत फैसला दिया। जब उन्होंने बाद में रीप्ले देखा, तो यह सामने आया कि गेंद सच में लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। अश्विन इस फैसले से इतने नाराज़ थे कि पवेलियन लौटते समय उन्होंने गुस्से में आकर अपने पैर पर बल्ला दे मारा।
मैच में डिंडिगुल ड्रैगन्स की करारी हार
इस विवाद से इतर, अश्विन की टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। डिंडिगुल ड्रैगन्स की पूरी टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 93 रन पर सिमट गई। जवाब में तिरुपुर तामिजंस ने लक्ष्य को सिर्फ 11.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में अश्विन की गेंदबाजी भी प्रभावहीन रही, जहां उन्होंने दो ओवर में 28 रन लुटाए। विकेटकीपर तुषार रहेजा ने 39 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।