TNPL 2025 : महिला अंपायर से भिड़े आर अश्विन, LBW फैसले पर जताई नाराज़गी, वीडियो हुआ वायरल

TNPL 2025 : R Ashwin clashed with female umpire, expressed anger over LBW decision, video went viral
 
TNPL 2025 : महिला अंपायर से भिड़े आर अश्विन, LBW फैसले पर जताई नाराज़गी, वीडियो हुआ वायरल
Tamil Nadu Premier League 2025 :  भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन घरेलू टी20 लीग्स में उनका जलवा अब भी बरकरार है। आईपीएल के बाद अब वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में डिंडिगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक मैच के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह मैदान पर महिला अंपायर से बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

किस वजह से भड़के अश्विन?

यह विवाद आईड्रीम तिरुपुर तामिजंस के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। अश्विन, जो डिंडिगुल ड्रैगन्स के कप्तान हैं, ओपनिंग करते हुए 18 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी विरोधी टीम के कप्तान आर साई किशोर की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट दिया गया। इस फैसले से अश्विन नाखुश दिखे। उनकी नाराज़गी महिला अंपायर कृतिका के निर्णय पर थी। अश्विन का कहना था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, इसलिए वह आउट नहीं हो सकते।


 

कैमरे में कैद हुआ विवाद

मैच के दौरान अश्विन महिला अंपायर से जोर-जोर से बहस करते नजर आए। उनका मानना था कि अंपायर ने गलत फैसला दिया। जब उन्होंने बाद में रीप्ले देखा, तो यह सामने आया कि गेंद सच में लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। अश्विन इस फैसले से इतने नाराज़ थे कि पवेलियन लौटते समय उन्होंने गुस्से में आकर अपने पैर पर बल्ला दे मारा।

मैच में डिंडिगुल ड्रैगन्स की करारी हार

इस विवाद से इतर, अश्विन की टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। डिंडिगुल ड्रैगन्स की पूरी टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 93 रन पर सिमट गई। जवाब में तिरुपुर तामिजंस ने लक्ष्य को सिर्फ 11.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में अश्विन की गेंदबाजी भी प्रभावहीन रही, जहां उन्होंने दो ओवर में 28 रन लुटाए। विकेटकीपर तुषार रहेजा ने 39 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

Tags