T9 साल छोटे Gill संग इश्क़?

TV Actress Ridhima Pandit Finally Speaks Up On Affair With Cricketer Shubhman Gill
 
T9 साल छोटे Gill संग इश्क़?
इश्क़ न कोई उम्र देखता है, और न ज़ात देखता है... इश्क़ बस हो जाता है.आपको भी हुआ होगा, हम सभी इस दौर से गुज़र चुके हैं..हम सबकी लव स्टोरी बिल्कुल अलग-अलग होती है... लेकिन कुछ लव स्टोरीज़ ऐसी होती हैं, जिनका कोई नाम नहीं होता, कोई वजूद नहीं होता... जैसे एक हमारे बड़े मशहूर क्रिकेटर हैं, नाम है शुभमन गिल... यंग हैं, हैंडसम हैं और बैट्समैन भी बड़े तगड़े हैं... कभी कभार फॉर्म इधर-उधर हो जाता है, वो अलग की बात है, लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छी ही है... इनकी प्रोफेशनल लाइफ तो हम सबके सामने हैं, लेकिन हम सब की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी कॉम्प्लिकेटेड है

सारा तेंदुलकर और गिल का ब्रेकअप हो चुका है

जी हां, ज़्यादातर तो उनका नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है. शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप की खबरें लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं... हालांकि, अब तक दोनों ने सामने आकर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है... इसके अलावा कई जगह तो ऐसा भी कहा जाता है कि सारा तेंदुलकर और गिल का ब्रेकअप हो चुका है, क्योंकि शुभमन गिल को एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ लंदन में डेट करते हुए देखा गया है... मतलब कुल मिलाकर कोई नहीं जानता कि असल में शुभमन गिल किसके साथ रिलेशनशिप में हैं, सब के अपने-अपने अंदाज़े हैं..

टीवी एक्ट्रेस शुभमन गिल से पूरे-पूरे 9 साल बड़ी हैं

लेकिन शुभमन का नाम एक और टीवी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहता है..रानी की बात तो ये है कि वो टीवी एक्ट्रेस शुभमन गिल से पूरे-पूरे 9 साल बड़ी हैं... जिन एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है रिधिमा पंडित. शुभमन गिल और टीवी की फेमस एक्ट्रेस रिधिमा पंडित के बीच अफेयर की खबरों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है... लोगों का कहना है कि काफी लंबे वक्त से दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं... लेकिन, अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिज़ी रहने के चलते उनका रिश्ता अबतक ऑफिशियल नहीं हो पाया है... खैर अब इस मामले में रिद्धिमा ने सफाई देते हुए बड़ी बात कही है... Secret relationship को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने कई खुलासे किए हैं.

रिधिमा पंडित और शुभमन गिल के रिश्ते ने लोगों को सस्पेंस में डाल रखा है

खूबसूरत एक्ट्रेस रिधिमा पंडित और शुभमन गिल के रिश्ते ने लोगों को सस्पेंस में डाल रखा है.. लोग ये जानने के लिए बेताब थे, कि आखिर इन दोनों के बीच क्या चल रहा है? इसके ऊपर रिद्धिमा, मीडिया से बातचीत करते हुए सच सामने लाईं हैं... हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, चलिए उसके बारे में जानते हैं.

वायरल भयानी के साथ गपशप में रिद्धिमा ने बताया कि वो नहीं जानतीं कि इस किस्म की खबरें कौन फैला रहा है... उन्होंने बताया कि इस बात को जानने के बाद वो खुद भी बहुत कंफ्यूज हैं... ये मुद्दा खत्म न होने से वो खासा परेशान हैं... उनका पूछना है कि लोग उन्हें सिंगल देखना क्यों पसंद नहीं कर रहे हैं.

क्रिकेटर शुभमन गिल से मीटिंग नहीं की

इसके अलावा शुभ्मन गिल के बारे में आगे बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी क्रिकेटर शुभमन गिल से मीटिंग नहीं की है... और एक इंडियन होने के नाते मैं उनकी फैन ज़रूर हूं और मैं चाहती हूं कि वो अपने खेल से इंडिया का नाम और रोशन करें..और तो और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की झूठी खबरें मत फैलाया करें क्योंकि इससे उनके घर वाले बहुत परेशान हो जाते हैं... उनके पास रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हो जाते हैं और फिर दुनिया भर के सवालों के जवाब देने पड़ते हैं.

शुभमन संग अफेयर की बात को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया

तो सीधा-सीधा मतलब यही निकलता है कि वो शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं, शुभमन संग अफेयर की बात को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया है..अपनी ज़िंदगी के 35वें साल में बहुत जल्द एंट्री ले रहीं रिधिमा पंडित ने टीवी से लेकर वेब सीरीज में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है... उन्होंने इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त तो गुज़ारा है, हालांकि पॉप्युलैरिटी उन्हें उस कदर हासिल नहीं हुई... इन्होंने कई रियलिटी शोज़ भी किए हैं, मगर कोई खास छाप नहीं छोड़ सकीं... हां, जब से उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा जाने लगा, तब से उन्हें लाइमलाइट मिलने लगी

रिधिमा पंडित ने ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन को डेट किया था

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब रिधिमा पंडित का नाम किसी के साथ जोड़ा गया हो... ऐसा बताया जाता है कि रिधिमा पंडित ने ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन को डेट किया था लेकिन 10 साल में इनका ब्रेकअप हो गया था... इसके अलावा, कुशाल टंडन से भी नाम जुड़ा था... वो बात और है कि ये रिश्ते कभी रिद्धिमा ने कंफर्म नहीं किए हैं.

लेकिन ये जो शुभमन गिल के साथ उनकी लव स्टोरी के किस्से सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं, ये ज़रा हैरान कर देते हैं. क्योंकि रिद्धिमा और शुभमन की उम्र में पूरे-पूरे 9 साल का फासला है, मतलब एक अच्छा खासा जेनरेशन गैप... लेकिन कोई नहीं, अपने गाना नहीं सुना, न उमर की सीमा हो, न जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन... तो बस यही बात है..

Tags