U19 World Cup 2024 : Australia और Pakistan के बीच खेले गए Semi-Final मुकबले में किस टीम ने जीता मैच
11 फरवरी को Final में india और Australia के बीच World Cup ताज के लिए होगी टक्कर
टॉस हार कर Pakistan U19 को पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना बनाये थे इसके जवाब में Australia U19 टीम ने 49.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना कर 1 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया था अब 11 फरवरी को Final में india और Australia के बीच World Cup 2024 ताज के लिए टक्कर होगी |
वही बात करे Pakistan U19 की बल्लेबाजी की तो इनके ओपनर बल्लेबाज Shamyl Hussain और Shahzaib Khan ज्यादा कुछ खास नही कर पाए थे Shamyl ने 17 रन और Shahzaib Khan 4 रनों ही आउट होकर मैदान से बाहर चले गए थे इन दोनों बल्लेबाजो का विकेट Tom Straker और Callum Vidler ने लिया था , Azan Awais और Arafat Minhas इन दो बल्लेबाजो से Pakistan के लिए अर्धशतकिय पारी खेले थे Azan Awais ने 91 गेंद खेल कर 3 चौके की मदद से 52 रनों पर Tom Straker शिकार हो गए थे , Arafat Minhas ने 61 बॉल खेलकर 9 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेलकर Arafat Minhas ने इनका विकेट लिए थे और कोई भी बल्लेबाज मैदान में चल नही पाया था पूरी Pakistan टीम 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाए थे Australia की गेंदबाजी की तो Tom Straker 6 विकेट हासिल किये थे ,Mahli Beardman , Callum Vidler ,Raf MacMilllan , और Tom Campbell इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे ,
वही बात करे Australia की बल्लेबाजी की तो Harry Dixon ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 75 बॉल में 50 रनों की पारी खेल कर Arafat Minhas ने बोल्ड किया था और Oliver Peake ने 49 रन बना कर Ali Raza का शिकार हो गए थे ,Tom Campbell ने 25 रन बना कर आउट हुए थे और कोई भी बल्लेबाज मैदान में रन नही बना पाया था Australia टीम ने 49.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना कर 1 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया था |
Who is in the Semi-Final 2 ICC Under 19 World Cup 2024 squad for Australia U19 (Playing XI) 2024 Harry Dixon, Sam Konstas, Hugh Weibgen(c), Harjas Singh, Ryan Hicks(w), Tom Campbell, Oliver Peake, Raf MacMilllan, Tom Straker, Mahli Beardman, Callum Vidler |
Who is in the Semi-Final 2 ICC Under 19 World Cup 2024 squad for Pakistan U19 (Playing XI) 2024 Shamyl Hussain, Shahzaib Khan, Azan Awais, Saad Baig(w/c), Ahmad Hassan, Haroon Arshad, Arafat Minhas, Naveed Ahmed Khan, Ubaid Shah, Mohammad Zeeshan, Ali Raza |