U19 World Cup 2026: श्रीलंका ने घोषित किया अपना स्क्वाड
विमथ दिनसारा कप्तान, कुगाथास मथुलन और सेथमिका सेनेविरत्ने को मिला मौका
U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विमथ दिनसारा को सौंपी गई है, जबकि कविजा गामागे को उप-कप्तान बनाया गया है।चयनकर्ताओं ने हालिया प्रदर्शन के आधार पर कई प्रतिभाशाली और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।
तेज गेंदबाज कुगाथास मथुलन को मिला बड़ा मौका
18 वर्षीय तेज गेंदबाज कुगाथास मथुलन को अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम में जगह दी गई है। मथुलन अपनी घातक यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं और उनका एक्शन लसिथ मलिंगा व मतीशा पथिराना से मिलता-जुलता बताया जाता है।
आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स सहित कई टी20 फ्रेंचाइजी को प्रभावित कर चुके मथुलन को उनकी काबिलियत के दम पर यह मौका मिला है।
ऑलराउंडर सेथमिका सेनेविरत्ने भी टीम का हिस्सा
श्रीलंकाई स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर सेथमिका सेनेविरत्ने को भी शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था। सेनेविरत्ने टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
नेपाल के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट झटके थे और पूरे टूर्नामेंट में उनके नाम 8 विकेट दर्ज रहे थे।इसके अलावा टीम में दिमंथा महाविथाना और वीरन चामुदिथा को भी मौका दिया गया है।
ग्रुप-ए में शामिल है श्रीलंका
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका के अलावा आयरलैंड, जापान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
श्रीलंका का ग्रुप स्टेज कार्यक्रम इस प्रकार है—
-
17 जनवरी: श्रीलंका बनाम जापान
-
19 जनवरी: श्रीलंका बनाम आयरलैंड
-
23 जनवरी: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
विमथ दिनसारा (कप्तान), कविजा गामागे (उप-कप्तान), दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, डुलनिथ सिगेरा, चमिका हेंतिगाला, एडम हिल्मी, चमारिंडु नेथसारा, सेथमिका सेनेविरत्ने, कुगाथास मथुलन, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश, जीवनंथा श्रीराम, सेनुजा वेकुनागोडा, मालिन्था सिल्वा।

