U-19 World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया, 211 रन का लक्ष्य नहीं कर पाई पाक टीम

U-19 World Cup: England defeated Pakistan by 37 runs; the Pakistani team failed to chase the target of 211 runs.
 
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया, 211 रन का लक्ष्य नहीं कर पाई पाक टीम

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हरारे में खेले गए ग्रुप-B के इस मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 37 रन से पराजित कर शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 173 रन पर सिमट गई। 211 रन का लक्ष्य पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत साधारण रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली।कैलब फाल्कनर ने 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।बेन डॉकिंस ने 33 रन औरराल्फी एल्बर्ट ने 25 रनों का उपयोगी योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम 210 रन तक पहुंचने में सफल रही।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही कमजोर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले समीर मिन्हास इस बार फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 54 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए।कप्तान फरहान यूसुफ एक छोर पर मजबूती से टिके रहे और उन्होंने 65 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। यूसुफ के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका, जिसके चलते पूरी टीम 173 रन पर ढेर हो गई।

पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे नीचे

इस हार के साथ पाकिस्तान टीम ग्रुप-B की अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है।

  • इंग्लैंड को जीत के साथ 2 अंक मिले हैं।

  • जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के 1-1 अंक हैं।

  • पाकिस्तान का खाता अभी तक नहीं खुल सका है।

भारत किस ग्रुप में है?

2026 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप-A में शामिल है। इस ग्रुप में भारत के साथ बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और यूएसए भी हैं। टीम इंडिया ने 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था, जिसमें भारत ने DLS पद्धति से 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत का दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।

Tags