कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में हरियाणा की धरती पर यूपी का शानदार प्रदर्शन
UP's excellent performance on Haryana soil under the leadership of coach Poonam Tiwari
Tue, 7 Jan 2025
(अम्बरीष कुमार सक्सेना) 34वी नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग एंड इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 -2025 सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर, दिव्यांग (महिला और पुरुष) का आयोजन 1 से 6 जनवरी को हरियाणा के लोहारू में आयोजित हुई। कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में यूपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में एक गोल्ड 03 रजत पदक और 02 ब्रॉन्ज पदक जीते।
पुरुष वर्ग में 04 गोल्ड 02 रजत और 03 कांस्य पदक प्राप्त किए। महिला वर्ग में सब जूनियर वर्ग में (स्ट्रेंथलिफ्टिंग में) 52 भार वर्ग में अंजलि कन्नौजिया- रजत पदक, प्रिया गुप्ता 71भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इन्क्लाइन बेंच प्रेस में प्रिया गुप्ता 71 भार वर्ग में कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में पारुल सिंह यादव ने कांस्य पदक जीता।
पुरुष वर्ग में मास्टर वर्ग 95 किग्रा स्ट्रेंथलिफ्टिंग ऐंड इन्क्लाइन बेंच प्रेस में रजत सिंह राठौर स्वर्ण पदक, प्रणव मिश्रा 115 भार वर्ग में स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक मास्टर वर्ग। विजेता खिलाड़ियों का शंकर व्यायाम शाला में भव्य स्वागत किया गया।