Under-19 Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, गेंद और बल्ले से दिखाया दबदबा

Under-19 Asia Cup: India defeated Pakistan by 90 runs, displaying dominance with both bat and ball.
 
India U19 vs Pakistan U19

India U19 vs Pakistan U19, 5th Match :   दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-A मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90 रन से जीत हासिल की।

आरोन जॉर्ज की दमदार पारी से भारत ने रखा मजबूत स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आरोन जॉर्ज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।हालाँकि मध्यक्रम में विकेट जल्दी गिरने के कारण भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई, लेकिन गेंदबाजों ने बाद में इस लक्ष्य को पूरी तरह से डिफेंड किया।

दीपेश और कनिष्क के आगे बिखरी पाकिस्तानी बल्लेबाजी

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने शुरुआती 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए सिर्फ 21 रन बनाए।भारतीय तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने 9वें ओवर में आकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने पहली ही गेंद पर समीर मिन्हास को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दीपेश ने अली हसन और अहमद हुसैन को भी पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।वहीं स्पिनर कनिष्क चौहान ने भी आते ही असर दिखाया और उस्मान खान को आउट कर भारतीय दबदबे को और मजबूत किया। शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की आधी टीम 77 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी।

हुजैफा अहसन की जुझारू पारी भी नहीं दिला सकी जीत

पाकिस्तान की ओर से हुजैफा अहसन ने एक छोर संभालते हुए 70 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला। नतीजतन पूरी पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों में

  • दीपेश देवेंद्रन – 3 विकेट

  • कनिष्क चौहान – 3 विकेट

  • किशन कुमार सिंह – 2 विकेट

  • खिलान पटेल – 1 विकेट

  • वैभव सूर्यवंशी – 1 विकेट

प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुँची टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ग्रुप-A की प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गई है। भारत का नेट रनरेट 3.240 हो गया है। वहीं पाकिस्तान की टीम अब दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 16 दिसंबर को मलेशिया अंडर-19 के खिलाफ खेलेगी।

Tags