USA vs CAN T20 : Canada को इतने रनों से हराकर United States ने सीरीज पर किया कब्ज़ा
United States टीम ने सीरीज में 3-0 से बनाई बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए United States टीम ने 20 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाई थी इसके जवाब में Canada टीम ने 20 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई थी इस तरह से USA टीम ने 14 रनों से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया , इस जीत के साथ United States टीम ने इस सीरीज में 3-0 से बढ़त बना लिया है |
Steven Taylor 39 ने रनों की पारी खेली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आये United States टीम के ओपनर बल्लेबाज Steven Taylor और Monank Patel के बीच शुरुआत बेहद ख़राब रही थी Monank दो रनों पर ही आउट हो गए थे Steven Taylor 39 रन बना कर आउट हो गए थे CJ Anderson 28 रन और Harmeet Singh 34 रन बनाये थे इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में चल नही पाया था वही Canada टीम की ओर से Harsh Thaker और Dillon Heyliger ने दो -दो विकेट लिए थे ,Udhaya Bhagwan और S Zafar ने एक - एक विकेट हासिल किये थे |
Dilpreet Singh का अर्धशतक गया बेकार
159 रनों की पीछा करने उतरी Canada टीम के ओपनर बल्लेबाज Aaron Johnson 1 रनों पर आउट हो गए थे ,Dilpreet Singh ने अपने टीम के लिए 52 रनों की अर्धशतकिये पारी खेली , इनका विकेट Harmeet Singh ने लिया था Nicholas Kirton 28 रन और Saad Bin Zafar 29 रन बनाये थे इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में नही चल सका था USA के लिए Harmeet Singh ने चार विकेट निकले थे Jasdeep Singh और Steven Taylor ने एक - एक विकेट मिला था |