नीरज सिंह बने यू पी बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन,कई कमेटियों का हुआ गठन
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ की विशेष आम सभा में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नीरज सिंह को उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन का चेयरमैन सर्वसम्मति से चुना गया। रविवार को लखनऊ के के ०डी ०सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन की विशेष आम सभा में प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश (सीनियर आईएएस) ने नीरज सिंह जी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों करतल ध्वनि से स्वीकृति प्रदान की। नीरज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के छोटे पुत्र हैं ।
चेयरमैन नीरज के साथ साथ प्रदेश कार्यकारिणी में लखनऊ के अतुल अग्निहोत्री को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सहारनपुर के विकास रुडकीवाल को उपाध्यक्ष, गोरखपुर राजेश नायक, मथुरा के मुकेश यादव और बागपत के प्रदीप ढाका को सह सचिव एवम् गोरखपुर के राजेश नायक,बहराइच के अभिषेक धानुक,आगरा के प्रथ्वी राज चाहर को सदस्य मनोनीत किया गया।
बैठक में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ को सुचारू रूप से बॉक्सिंग के विकास हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर उनके चेयरमैन भी नियुक्त किए गए। जिसमें सतीश सहरावत को चैयरमेन अनुशासन समिति, राजेश नायक चेयरमैन चयनसमिति, अतुल सिद्धार्थ चेयरमैन आर ओ सी,दिलीप सिह चैयरमैन कोच कमीशन,सहदेव चैयरमैन समन्वय समिति और भारतभूषत चैयरमैन कोर्डनिशन ओल्ड यूनिट कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन अभिषेक प्रकाश अध्यक्ष (आइ.ए.एस.), आनंदेश्वर पांडे महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, प्रमोद कुमार महासचिव उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन डॉक्टर रोहित पांडे कोषाध्यक्ष सहित प्रदेश संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।