RCBW v UPW, Womens Premier League 2025 : Super Over में मिली UP Warriorz को जीत

Royal Challengers Bengaluru Women vs UP Warriorz Women, Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में UP Warriorz ने डिफेंडिंग चैंपियन Royal Challengers Bengaluru को Super Over के रोमांच हरा दिया। मैच में Royal Challengers Bengaluru की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब UP Warriorz ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया।
इस तरह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहला Super Over खेला गया, जिसमें UP Warriorz की टीम ने Sophie Ecclestone की शानदार गेंदबाज से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर के रोमांच में UP Warriorz ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद में 8 रन ही बना पाई थी। Royal Challengers Bengaluru को जीत के लिए सिर्फ 9 रन बनाने थे
लेकिन Sophie Ecclestone की कसी हुई गेंदबाजी के आगे Royal Challengers Bengaluru के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आई और सिर्फ 5 रन ही बना सकी। इस तरह WPL के पहले सुपर ओवर में UP Warriorz ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। UP Warriorz के खिलाफ इस मुकाबले में Royal Challengers Bengaluru की तरफ से Ellyse Perry ने कमाल की पारी खेली थी।
Ellyse Perry ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। इस दमदार पारी के साथ ही Ellyse Perry के WPL में 800 रन भी पूरे हो गए। Ellyse Perry के लिए अलावा Royal Challengers Bengaluru के लिए व्याट हॉज का भी बल्ला चला। व्याट हॉज ने 57 रनों का योगदान दिया,
जिसके कारण Royal Challengers Bengaluru 180 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी।इसके जवाब में UP Warriorz की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया, लेकिन 9वें नंबर पर खेलने आई Sophie Ecclestone ने सिर्फ 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से मैच को पूरी तरह से बदल दिया और UP Warriorz ने मैच को टाई कर दिया। इस तरह सुपर ओवर में एक बार फिर से Sophie Ecclestone ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए UP Warriorz के लिए मैच विनर साबित हुईं।
#WPL2025 First Super Over Thriller.
— Anisht Dev (@cricketcoast) February 24, 2025
Both teams tied at 198 after 20 overs!
UP Warriorz posted 8 in the Super Over, with Ecclestone defending it & RCB managed only 4 in reply.
Perry’s unbeaten 90* goes in vain as UP clinch a historic win.#RCBvsUPWpic.twitter.com/AD90EETHNj