UPW v DCW, 6th Match highlights : मैग लैनिंग के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को इतने विकेट से हराया

UPW v DCW, 6th Match highlights: Meg Lanning's half-century helps Delhi Capitals beat UP Warriors by so many wickets
 
UP Warriorz Women vs Delhi Capitals Women

UP Warriorz Women vs Delhi Capitals Women, 6th Match  कप्तान मैग लैनिंग के 49 गेंद में 69 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को यूपी वारियर्स को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई यूपी वारियर्स ने किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाए। 

लैनिंग और अनाबेल सदरलैंड के बीच 35 गेंद में 41 रन की साझेदारी हुई 

जवाब में लैनिंग और अनाबेल सदरलैंड के बीच 35 गेंद में 41 रन की साझेदारी और मरियाने काप की 17 गेंद में 19 रन की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली  ने एक गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।दिल्ली की शुरुआत काफी आक्रामक रही और शेफाली वर्मा ने 16 गेंद में 16 रन बनाये थे और  कप्तान लैनिंग के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंद में 65 रन जोड़े।

 वही शेफाली को 7वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने चिनेले हेनरी के हाथों लपकवाया। जेमिमा रौड्रिग्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और अगले ओवर में खाता खोले बिना सोफी एक्सेलेटन को पैडल स्वीप लगाने के प्रयास में राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठी।इसके बाद सदरलैंड और काप ने 48 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया। 

अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए

आखिरी तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी जब काप ने एक्सेलेस्टोन को लगातार दो चौके लगाए। आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और सदरलैंड ने ताहलिया मैकग्रा को दो चौके जड़कर विजयी रन लिए। इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई यूपी टीम के लिए नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाए जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली। 

दोनों ने 5.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को शानदार शुरुआत दी।यूपी ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के भीतर गंवा दिए। श्वेता सहरावत (33 गेंद में 37 रन) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। हैरिस ने तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी की गेंद पर मिडआफ में शेफाली वर्मा को सीधे कैच थमाया। आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए। दिल्ली के लिए अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।


 

Tags