Sri Lanka vs Australia, 1st Test : उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच जड़ा शानदार शतक

AUS 330/2 (81.1)
सलामी बल्लेबाज को 54 के स्कोर पर भी जीवनदान मिला, जब श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने स्लिप में गिरा दिया।दरअसल, स्पिनर जयसूर्या की बॉल पर उस्मान ख्वाजा के बल्ले का मोटा किनारा लेती हुई गेंद विकेटकीपर प्रबात जयसूर्या के दस्तानों में समां गई।
मगर श्रीलंकाई टीम ने कोई अपील नहीं की। स्निको मीटर देखने से साफ पता चल रहा था कि अगर डीआरस लिया जाता तो ख्वाजा की पारी यही खत्म हो जाती। दिलचस्प है कि श्रीलंका ने उस्मान ख्वाजा के खिलाफ एक नहीं बल्कि इस तरह की दो-दो भूल की थी, जब रिव्यू नहीं लिया।उस्मान ख्वाजा ने 19 महीने के लंबे सूखे के बाद टेस्ट शतक जमाया। सलामी बल्लेबाज ने अपनी आखिरी सेंचुरी एजबेस्टन में एशेज 2023 के पहले टेस्ट के दौरान बनाई थी। इस तरह उस्मान ख्वाजा श्रीलंका में शतक बनाने वाले छठे
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज भी बन गए। ख्वाजा ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की।पहले 15 गेंदों पर सिर्फ तीन रन बनाए और पारी के पांचवें ओवर में असिथा फर्नांडो के खिलाफ चौका लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 92 के स्कोर पर हेड का विकेट गंवाने के बाद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और प्रबात जयसूर्या के खिलाफ एक रन लेकर 71 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
स्टीव स्मिथ ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ और ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 126 रनों की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक उस्मान ख्वाजा 142 रन पर नाबाद खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 323 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ 103 रन पर नॉट आउट थे।
16th Test century By Usman Khawaja In His Test Career 🔥
— HASHIM BUTT (@Hashim__Butt) January 29, 2025
- 6th century by a Australian Opener in Sri Lanka 🏏
Usman Khawaja is Unstoppable 💥#SLvAUS #SLvsAUS pic.twitter.com/uhu5IBOQxC