IND vs ENG U-19 4th ODI: वैभव सूर्यवंशी का शतक, भारत मजबूत स्थिति में

England U19 vs India U19, 4th Youth ODI । भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
Vaibhav Suryavanshi hits 100 in just 52 balls at England playing for India U-19. He is going to be a big big player for India. People around him need to keep him humble, grounded and disciplined and success will inevitably follow him. pic.twitter.com/oVuIxoU0S7
— Chandan Sahay (@iCKSahay) July 5, 2025
INDU19 235/4 (29.5)
कप्तान सस्ते में आउट, फिर बैटिंग में वापसी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटके के बाद टीम को वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने संभाल लिया।
14 वर्षीय वैभव का धमाकेदार शतक
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महज 52 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कुल 143 रन बनाए। वैभव की यह पारी सीरीज में अब तक की सबसे तेज और प्रभावशाली पारियों में से एक रही।
विहान मल्होत्रा का अर्धशतक
वहीं दूसरे छोर पर विहान मल्होत्रा ने भी शानदार लय में बल्लेबाजी की और 60 रन बनाकर नाबाद हैं। फिलहाल क्रीज पर विहान के साथ राहुल मौजूद हैं, जो अभी खाता नहीं खोल पाए हैं।
29 ओवर में स्कोर कार्ड
-
भारत: 233/2
-
वैभव सूर्यवंशी: 143 रन (आउट)
-
विहान मल्होत्रा: 60* रन
-
राहुल: 0* रन
-
ओवर: 29