Vaibhav Suryavanshi: न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर दिखेगा भारतीय युवा स्टार का दम, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला

Vaibhav Suryavanshi: The Indian young star will once again showcase his talent against New Zealand; find out when and where the match will take place.
 
Vaibhav Suryavanshi

India U19 vs New Zealand U19, 24th Match, Group A, ICC Under 19 World Cup 2026  :  ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 इस समय अपने पूरे शबाब पर है और भारतीय U19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हो चुके हैं। 15 जनवरी से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उसी दिन अपने अभियान की शुरुआत की थी।

भारत ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। हालांकि, इस मैच में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश के खिलाफ दिखी वैभव की क्लास

इसके बाद टीम इंडिया ने अपना दूसरा ग्रुप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जहां वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह पारी उनकी पहचान मानी जाने वाली आक्रामक बल्लेबाजी से थोड़ी अलग जरूर थी, लेकिन इसमें परिपक्वता और संयम साफ नजर आया।

हालांकि फैंस को जिस विस्फोटक अंदाज की उम्मीद थी, वह पूरी तरह देखने को नहीं मिला, लेकिन वैभव का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत है। आने वाले मुकाबलों में उनसे और ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा अगला इम्तिहान

अब सवाल यह है कि ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत अपना अगला मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलेगा और यह मैच कब व कहां होगा।दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम अपना अगला मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड U19 के खिलाफ खेलेगी। यह भारत का ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला होगा, जिसमें एक बार फिर युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे।न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वैभव का प्रदर्शन भारत की जीत की राह आसान या मुश्किल बना सकता है। ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें एक बार फिर उन्हीं पर टिकी रहेंगी।

ग्रुप B में टॉप पर भारत

भारत इस समय ग्रुप B में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान पर काबिज है और पहले ही सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर चुका है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होने वाला।कीवी टीम ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जो बेनतीजा रहा। न्यूजीलैंड के खाते में फिलहाल 1 अंक है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। USA तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर मौजूद है।

भारत U19 बनाम न्यूजीलैंड U19 मैच की पूरी जानकारी

  • मैच नंबर: 24

  • ग्रुप: B

  • तारीख: शनिवार, 24 जनवरी 2026

  • वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

  • समय: दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

Tags