VID vs SAUR Final Highlights: अथर्व तायडे के शतक से विदर्भ बना पहली बार विजय हजारे चैंपियन

VID vs SAUR Final Highlights: Atharva Taide's century helps Vidarbha become Vijay Hazare champions for the first time.
 
Vidarbha vs Saurashtra, Final, Vijay Hazare Trophy Elite 2025-26
Vidarbha vs Saurashtra, Final, Vijay Hazare Trophy Elite 2025-26    :  अथर्व तायडे की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के अनुशासित सामूहिक प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में 38 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ विदर्भ ने पहली बार देश की प्रतिष्ठित घरेलू वनडे प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

तायडे का शतक बना जीत की नींव

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की पारी के नायक अथर्व तायडे रहे, जिन्होंने 118 गेंदों में 128 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।


तायडे ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और बाद में आक्रामक अंदाज़ अपनाते हुए पारी को गति दी। उनके साथ यश राठौड़ (54 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की अहम साझेदारी की, जबकि ओपनर अमन मोखाड़े (33 रन) के साथ भी 80 रनों का उपयोगी योगदान रहा।

सौराष्ट्र की लड़खड़ाती शुरुआत

318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 30 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद प्रेरीक मांकड़ (88 रन) और चिराग जानी (64 रन) ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई, जिससे सौराष्ट्र की उम्मीदें बनी रहीं।

गेंदबाजों ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

हालांकि विदर्भ के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि नचिकेत भूटे ने 3 और दर्शन नालकंडे ने अहम विकेट हासिल किए। पूरी सौराष्ट्र टीम 48.5 ओवर में 279 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतकर अपने घरेलू क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया।

Tags