Vijay Hazare Trophy 2023 : Yuzvendra Chahal ने Uttarakhand के खिलाफ छटके इतने विकेट
Which of the following sports is related to Deodhar Trophy?
Virat Kohli को Player of the Tournament का अवॉर्ड दिया गया।
Uttarakhand और Haryana के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए Haryana के गेंदबाज चहल उत्तराखंड पर भारी पड़ गए. चहल ने उत्तराखंड के Captain Jeevanjot Singh को 26 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 10 ओवरों में 26 रन देकर 6 विकेट झटके. चहल ने 2 मेडन ओवर भी निकाले चहल के साथ-साथ सुमित कुमार ने भी अच्छी बॉलिंग की उन्होंने 7 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए Rahul Tewatia ने 7.4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए |
Where can I watch Vijay Hazare Trophy 2023?
सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए
चहल ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था वहीं आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था. अगर चहल के टीम इंडिया रिकॉर्ड को देखें तो वह प्रभावी रहा है चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट झटके हैं उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट झटके हैं चहल का एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट लेकर 42 रन दिए है |
मैं विजय हजारे ट्रॉफी 2023 कहां देख सकता हूं?
लिंग परिवर्तन को लेकर ICC Board का बड़ा बयान
चहल को विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी उन्हें एक बार फिर से नजर अंदाज किया गया है चहल को India-Australia के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है चहल फॉर्म में हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं इसके बावजूद वे टीम इंडिया में शामिल नहीं किए गए Chahal अभी इस टाइम घरेलू मैचों में खेल रहे हैं |