Vijay Hazare Trophy 2025-26 : पंत का बल्ला खामोश, फिर भी दिल्ली ने सौराष्ट्र को 3 विकेट से हराया
विश्वराज जडेजा का शानदार शतक
टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए।
सौराष्ट्र की ओर से:
-
विश्वराज जडेजा – 115 रन (104 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का)
-
रुचित आहिर – 95 रन (65 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के)
दिल्ली की गेंदबाजी में:
-
नवदीप सैनी – 10 ओवर, 41 रन, 3 विकेट
-
प्रिंस यादव – 2 विकेट
नवदीप सैनी–हर्ष त्यागी की मैच जिताऊ साझेदारी
321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को प्रियांश आर्या और अर्पित राणा ने पहले विकेट के लिए 49 रन की ठोस शुरुआत दिलाई। हालांकि मध्यक्रम में विकेट गिरने से दिल्ली एक समय 248 रन पर 6 विकेट गंवाकर संकट में आ गई थी।
यहाँ से नवदीप सैनी और हर्ष त्यागी ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए 69 रन की अहम साझेदारी कर टीम को जीत की ओर ले गए।
-
नवदीप सैनी – 34 रन (29 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का)
-
हर्ष त्यागी – 49 रन (45 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का)
प्रियांश आर्या रहे टॉप स्कोरर
दिल्ली की ओर से प्रियांश आर्या ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं कप्तान ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत के बावजूद सिर्फ 22 रन (26 गेंद) बनाकर आउट हो गए।
अगला मुकाबला रेलवे के खिलाफ
दिल्ली की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। टीम अपना अगला मुकाबला 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलेगी, जहां विराट कोहली के खेलने की संभावना जताई जा रही है।
