Vijay Hazare Trophy 2025-26 Semifinalist: सेमीफाइनल में पहुँची कर्नाटक, विदर्भ, सौराष्ट्र और पंजाब

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Semifinalist: Karnataka, Vidarbha, Saurashtra and Punjab reach semi-finals
 
Vijay Hazare Trophy 2025-26 Semifinalist
Vijay Hazare Trophy 2025-26 Semifinalist:  विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर को हुआ था और लगभग तीन सप्ताह के रोमांचक मुकाबलों के बाद अब टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। 12 जनवरी को कर्नाटक और सौराष्ट्र ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। इसके बाद विदर्भ और पंजाब ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि सेमीफाइनल मुकाबलों में कौन-सी टीमें आमने-सामने होंगी। पहला सेमीफाइनल कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और पंजाब की भिड़ंत होगी। दोनों मुकाबले बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, ग्राउंड-1 में आयोजित किए जाएंगे।

पंजाब की मध्य प्रदेश पर बड़ी जीत

तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 183 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (51) और कप्तान प्रभसिमरन सिंह (88) ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 70 रन और नेहाल वढेरा ने 56 रनों की उपयोगी पारी खेली।

गेंदबाजी में भी पंजाब का दबदबा

345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 31.2 ओवर में ही 162 रनों पर सिमट गई। पंजाब की ओर से सनवीर सिंह ने 3 विकेट चटकाए, जबकि गुरनूर बरार, कृष भगत और रमनदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। मयंक मार्कंडे ने भी एक सफलता हासिल की।

विदर्भ ने दिल्ली की राह रोकी

चौथे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 45.1 ओवर में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई। विदर्भ के लिए नचिकेत भूटे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि कप्तान हर्ष दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल

  • 15 जनवरी: पहला सेमीफाइनल – कर्नाटक बनाम विदर्भ, बेंगलुरु (सुबह 9 बजे)

  • 16 जनवरी: दूसरा सेमीफाइनल – सौराष्ट्र बनाम पंजाब, बेंगलुरु (सुबह 9 बजे)

  • 18 जनवरी: फाइनल मुकाबला, बेंगलुरु

Tags