विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: शार्दुल ठाकुर के कहर से मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया
नई गेंद से शार्दुल ठाकुर का कहर
टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने फैसले को सही साबित किया। शार्दुल ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती पांच ओवरों के भीतर ही छत्तीसगढ़ के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, उस समय टीम का स्कोर महज 10 रन था।
इसके बाद छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप खरे और अजय मंडल ने पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। अमनदीप खरे ने 103 गेंदों में 63 रन, जबकि अजय मंडल ने 67 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी का घातक स्पेल
मुंबई की गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी पूरी तरह छाए रहे।
-
शार्दुल ठाकुर: 5 ओवर, 13 रन, 4 विकेट
-
शम्स मुलानी: 9.1 ओवर, 31 रन, 5 विकेट
इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर छत्तीसगढ़ के 9 विकेट झटक लिए। शेष एक विकेट मुशीर खान को मिला। छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 38.1 ओवर में 142 रन पर सिमट गई।
अंगकृष रघुवंशी की शानदार अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहले विकेट के लिए 42 रन की ठोस शुरुआत मिली। ईशान मूलचंदानी ने 36 गेंदों में 19 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी और सिद्धेश लाड ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की नाबाद साझेदारी कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
-
अंगकृष रघुवंशी: नाबाद 68 रन (66 गेंद, 6 चौके)
-
सिद्धेश लाड: 48 रन (42 गेंद, 6 चौके)
मुंबई ने लक्ष्य को 24 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच
शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
