Vijay Hazare Trophy 2025-26 : दिल्ली बनाम गुजरात मैच में विराट कोहली की शानदार पारी

Vijay Hazare Trophy 2025-26: Virat Kohli's brilliant innings in the Delhi vs Gujarat match.
 
Virat Kohli'
Vijay Hazare Trophy 2025-26 : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने पांच विकेट पर 159 रन बना लिए थे, जिसमें विराट कोहली की अहम भूमिका रही।

विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए तेजी से रन बटोरे। कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनकी पारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कोहली विशाल जयसवाल की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए, जिसके बाद विकेटकीपर उर्विल पटेल ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।

पिछले मुकाबले में जड़ा था शतक

इस टूर्नामेंट के पिछले मैच में भी विराट कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई थी। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 101 गेंदों पर 131 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम को जीत मिली थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दिख रही लय

विराट कोहली हाल के महीनों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 302 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला था।

कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर केंद्रित है। उनका लक्ष्य वनडे विश्व कप 2027 में भारत का प्रतिनिधित्व करना है, जिसके लिए वे लगातार खुद को तैयार कर रहे हैं।

Tags