Vijay Hazare Trophy : रिंकू सिंह का 'विस्फोट', यूपी क्वार्टर फाइनल में; 190 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Vijay Hazare Trophy : Rinku Singh's explosive innings guides UP to the quarter-finals; scored runs at a strike rate of 190.
 
Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy :   टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रिंकू सिंह इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए काल बने हुए हैं। सोमवार को राजकोट के मैदान पर विदर्भ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू ने महज 30 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 54 रनों से जीत दिलाई और नॉकआउट (क्वार्टर फाइनल) का टिकट पक्का कर लिया।

विदर्भ के खिलाफ रिंकू का 'तूफान'

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

  • अभिषेक गोस्वामी का शतक: सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 103 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलकर नींव रखी।

  • रिंकू की 'फायरिंग': अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रिंकू सिंह ने विदर्भ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 30 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, वह अपनी पारी के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे, जिसने प्रशंसकों की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है।

सीजन में रिंकू सिंह के 'आक्रामक' आंकड़े

रिंकू सिंह का बल्ला इस सीजन में आग उगल रहा है। उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए न केवल रन बनाए हैं, बल्कि टीम की जीत भी सुनिश्चित की है।

आंकड़े विवरण
कुल रन 371
औसत 123.67
पारी 6
शतक/अर्धशतक 1 / 3

 क्वार्टर फाइनल का समीकरण

उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप-बी में शीर्ष पर बनी हुई है। उन्होंने अपने सभी शुरुआती 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यूपी के अलावा ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली (ग्रुप-डी) ने भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।अगला मुकाबला यूपी की टीम अब 8 जनवरी को बंगाल के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। यह मैच जीतकर रिंकू की सेना अपराजित रहते हुए नॉकआउट में प्रवेश करना चाहेगी।

 रिंकू की फिटनेस पर नज़र

मैच के दौरान रिंकू का 'रिटायर्ड हर्ट' होना यूपी और टीम इंडिया दोनों के लिए चिंता का विषय हो सकता है, विशेषकर तब जब अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। हालांकि, टीम प्रबंधन की ओर से इसे एहतियातन उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

Tags