Vijay Hazare Trophy Semifinal : विश्वराज जडेजा की ऐतिहासिक पारी, सौराष्ट्र फाइनल में
सेमीफाइनल में दिखा विश्वराज जडेजा का असली क्लास
दाएं हाथ के ओपनर विश्वराज जडेजा ने शुरुआत से ही पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। कप्तान हार्विक देसाई के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 172 रनों की शानदार साझेदारी की। देसाई के आउट होने के बाद भी जडेजा का आक्रमण जारी रहा। इसके बाद उन्होंने प्रेरक मांकड़ के साथ एक और शतकीय साझेदारी निभाई और रनचेज को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। जडेजा पूरे समय क्रीज पर जमे रहे और किसी भी स्तर पर दबाव में नजर नहीं आए।
127 गेंदों में 165 रन, दमदार स्ट्राइक रेट
विश्वराज जडेजा ने अपनी नाबाद 165 रनों की पारी में 127 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले। उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत रही मैच के हालात के अनुसार खेलना। उन्होंने जोखिम भरे शॉट्स से बचते हुए स्ट्राइक रोटेशन और मौके मिलने पर बड़े शॉट लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 129 से अधिक रहा, जो बड़े मुकाबले में उनकी आक्रामक सोच को दर्शाता है।
जीवनदान मिला, फिर और खतरनाक बने
पारी के दौरान 120 रन के स्कोर पर जडेजा को जीवनदान जरूर मिला, जब डीप में उनका कैच टपक गया। लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की। इसके उलट, उन्होंने अपने खेल में और आक्रामकता ला दी। पंजाब के गेंदबाज लाइन-लेंथ बदलते रहे, लेकिन जडेजा हर चुनौती का जवाब मजबूती से देते रहे।
पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म
यह पारी सिर्फ सेमीफाइनल तक सीमित नहीं है। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में विश्वराज जडेजा ने अब तक 9 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम इस सीजन तीन शतक दर्ज हैं और उनका औसत करीब 67 का रहा है। इससे पहले भी वे गुजरात, दिल्ली और सर्विसेज के खिलाफ अहम पारियां खेल चुके हैं।
अब फाइनल पर टिकी नजरें
इस जीत के साथ सौराष्ट्र 2022-23 के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। 18 जनवरी को खिताबी मुकाबले में उसका सामना विदर्भ से होगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि विश्वराज जडेजा एक बार फिर सौराष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएंगे।
