दूसरे वनडे में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, पोंटिंग और ग्रीनिज का रिकॉर्ड खतरे में
पोंटिंग से आगे निकलने के लिए चाहिए सिर्फ 63 रन
लिस्ट-ए क्रिकेट (वनडे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वनडे) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग से महज 63 रन पीछे हैं। मौजूदा शानदार फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि कोहली दूसरे वनडे में ही पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट ने तीनों मैचों में 50 से अधिक रन बनाए थे।
लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट का शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली अब तक 345 लिस्ट-ए मैचों की 332 पारियों में 57.80 की औसत से 16,300 रन बना चुके हैं, जिसमें 58 शतक शामिल हैं।वहीं रिकी पोंटिंग ने 456 लिस्ट-ए मैचों की 445 पारियों में 41.74 की औसत से 16,363 रन बनाए थे, जिनमें 34 शतक शामिल रहे।
पोंटिंग से पहले विराट कोहली वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज (16,349 रन) को भी पीछे छोड़ देंगे। इसके बाद उनका अगला लक्ष्य सर विवियन रिचर्ड्स का 16,995 रनों का रिकॉर्ड होगा, जिसके लिए उन्हें अभी कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है।
पहले वनडे में भारत का दबदबा
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 301 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट शेष रहते सफलतापूर्वक हासिल किया था। इस रनचेज में विराट कोहली की पारी निर्णायक साबित हुई। दूसरे वनडे में भी सभी की निगाहें रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर होंगी, जो पहले मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
