Virat vs Sachin Record: कोहली की एक और ऐतिहासिक छलांग
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 5 कदम दूर ‘चेज मास्टर’
India vs New Zealand, 1st ODI : वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक से महज 7 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी 93 रनों की शानदार पारी ने भारत को जीत की दहलीज पार कराई।
मैच के दौरान विराट कोहली शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आए। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की, जबकि तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन जोड़े। इस दमदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Harsha Bhogle: 45 POTM, how big is your house? You need room for all those awards.
— Suprvirat (@Mostlykohli) January 11, 2026
Virat Kohli: Well, I send it to my mom in Gurgaon. She likes keeping all the trophies, she feels proud. 🥹❤️ pic.twitter.com/uoMnrXQJR9
सचिन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर विराट की नजर
यह अवॉर्ड विराट कोहली के वनडे करियर का 45वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। इसके साथ ही कोहली अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली इस समय 71 अवॉर्ड के साथ दूसरे स्थान पर हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 कदम दूर हैं। अगर कोहली आने वाले मुकाबलों में पांच बार और प्लेयर ऑफ द मैच बनने में सफल होते हैं, तो वह सचिन की बराबरी कर लेंगे और संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
विराट बनाम सचिन: आंकड़ों की जंग
विराट कोहली अब तक
-
वनडे में 45 बार
-
टी20 इंटरनेशनल में 16 बार
-
टेस्ट क्रिकेट में 10 बार
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में
-
वनडे में 62 बार
-
टेस्ट में 14 बार
यह उपलब्धि हासिल की थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड
-
76 – सचिन तेंदुलकर
-
71 – विराट कोहली
-
58 – सनथ जयसूर्या
-
57 – जैक कैलिस
-
50 – कुमार संगकारा
वनडे क्रिकेट में कोहली तीसरे नंबर पर
सिर्फ वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली 45 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे
-
सचिन तेंदुलकर (62)
-
सनथ जयसूर्या (48)
।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या कोहली सचिन तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर पाएंगे।
