Washington Sundar Ruled Out: टी20 सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर, टीम इंडिया की बढ़ी चिंता
इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज से बाहर कर दिया गया है। यह सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली है।
ODI के दौरान लगी चोट
वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान बाईं पसली के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था। मेडिकल जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वह टी20 सीरीज के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे।
BCCI ने की पुष्टि
BCCI के एक अधिकारी ने इस संबंध में PTI से बातचीत में बताया कि साइड स्ट्रेन की वजह से वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी चोट ने अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए है।
तिलक वर्मा भी शुरुआती मुकाबलों से बाहर
टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप से पहले चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। हाल ही में तिलक वर्मा को ग्रोइन इंजरी के चलते सर्जरी करानी पड़ी, जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वे केवल चौथे और पांचवें टी20 मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम
-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
-
अभिषेक शर्मा
-
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
-
तिलक वर्मा (केवल चौथे और पांचवें T20I के लिए)
-
हार्दिक पंड्या
-
शिवम दुबे
-
अक्षर पटेल (उपकप्तान)
-
रिंकू सिंह
-
जसप्रीत बुमराह
-
हर्षित राणा
-
अर्शदीप सिंह
-
कुलदीप यादव
-
वरुण चक्रवर्ती
-
ईशान किशन (विकेटकीपर)
वर्ल्ड कप से पहले लगातार खिलाड़ियों की चोटें भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं, खासकर ऐसे समय में जब टीम प्रबंधन स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटा है।
