West indies vs pakistan 1st t20i highlights : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 14 रन से हराकर बनाई 1-0 की बढ़त

West indies vs pakistan 1st t20i highlights : Pakistan beats West Indies by 14 runs to take a 1-0 lead

 
West indies vs pakistan 1st t20i 
West indies vs pakistan 1st t20i highlights : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 14 रन से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पाकिस्तान की ठोस बल्लेबाज़ी, अयूब का अर्धशतक


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब ने 38 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने फखर ज़मान (28 रन) और हसन नवाज़ (24 रन) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया।

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी, लेकिन अंत में चूक


लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी। जॉनसन चार्ल्स और ज्वेल एंड्रयू ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 35-35 रन बनाए।हालांकि, मध्यक्रम लड़खड़ा गया और बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारियाँ खेलने में नाकाम रहे। कप्तान शाई होप (2), रोस्टन चेज (5), और गोडाकेश मोती (0) सस्ते में आउट हो गए। जेसन होल्डर ने अंत तक नाबाद 30 रन (4 छक्कों की मदद से) बनाए लेकिन टीम लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गई और 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

अयूब ने बल्ले के साथ गेंद से भी दिखाया दम


सैम अयूब ने जहां बल्लेबाज़ी में अर्धशतक लगाया, वहीं गेंदबाज़ी में भी प्रभावी रहे। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, स्पिनर मोहम्मद नवाज़ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। शाहीन अफरीदी और सूफियान मुकीम ने भी 1-1 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज के लिए समर जोसेफ रहे सबसे कामयाब गेंदबाज़


वेस्टइंडीज के लिए समर जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किए, लेकिन बल्लेबाज़ों का साथ न मिल पाने के कारण टीम जीत से दूर रह गई।

  • सैम अयूब: 57 रन (38 गेंद), 2 विकेट

  • जॉनसन चार्ल्स और ज्वेल एंड्रयू: 35-35 रन

  • मोहम्मद नवाज़: 4 ओवर, 23 रन, 3 विकेट

  • जेसन होल्डर: नाबाद 30 रन (4 छक्के)

  • समर जोसेफ: 3 विकेट

Tags