मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है? और आखरी विकेट लेते ही मोहम्मद शमी के भाई ये बोल बैठे
मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है?
मैं तो कहता हूं कि "मैन ऑफ टूर्नामेंट" शमी भाई हैं और मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि शमी भाई दुनिया के इतिहास का इकलौता यूनिक टैलेंट है उसे जैसा तेज गेंदबाज आज तक दुनिया में नहीं आया खैर भारत की हमारी टीम को जीत की मुबारकबाद जब-जब हमें मौका मिलेगा हम भारत का नाम रोशन करेंगे इंशाल्लाह।
मोहम्मद शमी कैसे बॉलर है?
शमी पर तरह-तरह के आरोप लगाए
जब उनकी पत्नी ने शमी पर तरह-तरह के आरोप लगाए शमी अपनी बेटियों से मिलने के लिए तरसते रहे लेकिन पब्लिक में इसकी शिकायत नहीं की. यहां तक कि एक दफ़ा बहुत परेशान हो गए. अपनी ही जान लेने का मन कर गया. लेकिन ये बात उस वक्त किसी के कान तक नहीं पहुंची. बहुत बाद में कोविड के दौरान एक दफ़ा रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव में शमी ने ये खुलासा किया और बाद में बोले मेरे 'मुंह से निकल गया था |
दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कौन सा था?
तब भी नहीं बोले जब 2015 वर्ल्ड कप के हर मैच से पहले इंजेक्शन के जरिए उनके घुटने से फ़्लूइड निकाला जाता था हालात ये थे कि घुटना कहां और जांघ कहां बता पाना मुश्किल था | घुटने से चार मिलीमीटर का पीस निकला. हर मैच के बाद शमी से चला भी नहीं जाता था सहारा दे उन्हें कहीं लाते-ले जाते. फ़िजियो नितिन पटेल और पेन-किलर्स के दम पर उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप खेला| पहले ही मैच में टूटे घुटने के साथ शमी सेमीफ़ाइनल तक खेले |