मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है? और आखरी विकेट लेते ही मोहम्मद शमी के भाई ये बोल बैठे 

What is the bowling speed of Mohammed Shami? And Mohammed Shami's brother said this
शमी भाई के आखिरी विकेट लेते ही दिल से निकला निकला नार ए तकबीर अल्लाह हू अकबर
शमी भाई के आखिरी विकेट लेते ही दिल से निकला निकला नार ए तकबीर अल्लाह हू अकबर, मेरे भाई shami ने इतिहास लिख दिया सेमीफाइनल में 7 विकेट लेकर, भारत की पकड़ से दूर होते मैच को भारत की तरफ कर दिया और बता दिया जिसको तुमने बाहर बैठाया था वही वर्ल्ड कप जिताएगा ।

 

मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है?

CWC 2023 Final :What is the best score in Narendra Modi Stadium? Narendra Modi Stadium में कितने फैंस एक मैच देख सकते हैं जानिए

मैं तो कहता हूं कि "मैन ऑफ टूर्नामेंट" शमी भाई हैं और मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि शमी भाई दुनिया के इतिहास का इकलौता यूनिक टैलेंट है उसे जैसा तेज गेंदबाज आज तक दुनिया में नहीं आया  खैर भारत की हमारी टीम को जीत की मुबारकबाद जब-जब हमें मौका मिलेगा हम भारत का नाम रोशन करेंगे इंशाल्लाह।

मोहम्मद शमी कैसे बॉलर है?

ICC World Cup 2023 IND vs AUS : Who will win India vs Australia final 2023? Final मैच में Team India इस खिलाडी की हो सकती है Entry

शमी पर तरह-तरह के आरोप लगाए

जब उनकी पत्नी ने शमी पर तरह-तरह के आरोप लगाए शमी अपनी बेटियों से मिलने के लिए तरसते रहे लेकिन पब्लिक में इसकी शिकायत नहीं की. यहां तक कि एक दफ़ा बहुत परेशान हो गए. अपनी ही जान लेने का मन कर गया. लेकिन ये बात उस वक्त किसी के कान तक नहीं पहुंची. बहुत बाद में कोविड के दौरान एक दफ़ा रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव में शमी ने ये खुलासा किया और बाद में बोले मेरे 'मुंह से निकल गया था |

दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कौन सा था?

CWC 2023 Final :Is Narendra Modi Stadium a slow pitch? Team India और Australia के Final मैच में सभी पूर्व कप्तानों को क्यों BCCI ने बुलाया जानिए

तब भी नहीं बोले जब 2015 वर्ल्ड कप के हर मैच से पहले इंजेक्शन के जरिए उनके घुटने से फ़्लूइड निकाला जाता था हालात ये थे कि घुटना कहां और जांघ कहां बता पाना मुश्किल था | घुटने से चार मिलीमीटर का पीस निकला. हर मैच के बाद शमी से चला भी नहीं जाता था सहारा दे उन्हें कहीं लाते-ले जाते. फ़िजियो नितिन पटेल और पेन-किलर्स के दम पर उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप खेला| पहले ही मैच में टूटे घुटने के साथ शमी सेमीफ़ाइनल तक खेले |


 

Share this story