सावन में क्या है शिवा मुट्ठी का उपाय

 
सावन महीने की शुरुआत होते ही जलाभिषेक और रुद्राभिषेक की तरह ही शिवा मुट्ठी का भी महत्व बढ़ जाता है. खासकर सावन सोमवार के दिन शिवजी पर शिवा मुट्ठी चढ़ाया जाए तो इससे बहुत पुण्य मिलता है. लेकिन अगर आप शिवा मुट्ठी के बारे में नहीं जानते या पहले कभी भगवान शिव को शिवा मुट्ठी नहीं चढ़ाया तो आइये आपको बताते हैं कि, शिवा मुट्ठी क्या है और सावन में इसे चढ़ाने की विधि क्या है?
शिव पुराण में शिवा मुट्ठी का उल्लेख मिलता है. इसके अनुसार, सावन महीने में शिवजी को मुट्ठी भर अनाज चढ़ाने का विधान है, जिसे शिवा मुट्ठी कहा जाता है. मान्यता है कि सावन में यदि शिवजी को उनके प्रिय अनाज चढ़ाया जाए तो इससे वे प्रसन्न होते हैं. शिवा मुट्ठी में 5 प्रकार के अनाज अक्षत, सफेद तिल, गेहूं या जौ, उड़द की दाल, खड़ी मूंग और सतुआ होते हैं. शिवा मुट्ठी को सावन के सोमवार के दिन शाम के समय चढ़ाना चाहिए.