Indian Cricketer Vinod Kambli : कितना कमाते हैं Vinod Kambli? जानें BCCI से मिलती है कितनी पेंशन?

Indian Cricketer Vinod Kambli : How much does Vinod Kambli earn? Know how much pension he gets from BCCI?
 

Indian Cricketer Vinod Kambli : ये धाकड़ क्रिकेटर कभी गेंदबाज़ों के लिए काल थे..इनकी बैटिंग की पूरी दुनिया दीवानी थी..God Of Cricket कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से इनकी गहरी दोस्ती थी लेकिन सचिन भी इनके आगे फीके थे..जब ये चौके छक्के लगाते थे तो पूरा मैदान गूंज उठता था, लेकिन फिर एक दिन इनका बल्ला ऐसा खामोश हुआ कि सब कुछ खत्म हो गया.

कांबली जैसे एक भुलाए हुए क्रिकेटर को याद किया जाने लगा

बात हो रही है विनोद गणपत कांबली की..इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री और फिर कुछ ही समय में नाकामयाबी के गर्त में फिसल जाने के कई किस्से और कहानियां क्रिकेट मैगजीनों में भरे पड़े हैं, लेकिन कांबली की दास्तां इन सबसे जुदा है... वैसे आप सोच रहे होंगे कि आज न विनोद कांबली का जन्मदिन है और न ही उनके करियर की सुनहरी यादों से जुड़ा कोई खास दिन, फिर क्यों अचानक से कांबली जैसे एक भुलाए हुए क्रिकेटर को याद किया जाने लगा.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी हालत बेहद ही खराब नज़र आ रही

तो बात दरअसल ऐसी है कि अभी हाल ही में, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी हालत बेहद ही खराब नज़र आ रही है... इस वायरल होते हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि विनोद कांबली ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं और उन्हें बाइक से उतरने के बाद सीधा चलने के लिए कई लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है.इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि कांबली की सेहत काफी खराब है. कांबली का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर से अपने दोस्त की मदद करने की गुहार लगाई. अब इस वीडियो पर विनोद कांबली ने बयान जारी किया है और अपनी सेहत को लेकर ताजा अपडेट दिया है.

विनोद कांबली के फैंस के लिए ये यकीनन राहत की खब

विनोद कांबली ने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि वो ठीक हैं और क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं..वीडियो में कांबली दोस्तों से घिरे नजर आ रहे थे और अच्छे मूड में लग रहे हैं... कांबली ने कहा कि मैं फिट हूं और ठीक हूं, भगवान की कृपा से मैं बचा हुआ हूं... विनोद कांबली के फैंस के लिए ये यकीनन राहत की खबर है..

खैर, विनोद कांबली एक समय पर भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे... वो क्रिकेट जगत में जिस तेजी से छाए, उसी रफ्तार से उनका करियर ढलान पर चला गया..नतीजा ये हुआ कि कांबली को टीम से बाहर कर दिया गया और फिर वापस कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके. क्रिकेट छोड़ने के बाद कांबली ने एक्टिंग के फील्ड में भी हाथ आजमाया लेकिन वहां भी कामयाबी नहीं मिली और आज वो गुमनाम ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं.

करोड़ों के मालिक रहे विनोद कांबली आज पाई-पाई के लिए मोहताज

वैसे आप में से बहुत से लोगों के मन में एक सवाल ये चल रहा होगा कि जब विनोद कांबली किसी भी फील्ड में एक्टिव नहीं है तो फिर उनका घर कैसे चल रहा है, उनके और उनके परिवार के खर्च कैसे पूरे हो रहे हैं..तो पहले तो हम आपको बता दें कि कभी करोड़ों के मालिक रहे विनोद कांबली आज पाई-पाई के लिए मोहताज हैं... मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कभी करोड़ों कमाने वाले कांबली के कमाई का ज़रिया अब सिर्फ बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाली पेंशन है..कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विनोद कांबली को बीसीसीआई की ओर से हर महीने 30 हजार रुपये पेंशन मिलती है. इसी से उन्हें गुजारा करना पड़ता है. मुंबई जैसे शहर में इतने रुपये में महीना गुजारना काफी मुश्किल है... लेकिन वो कहते हैं ना की मजबूरी जो ना कराए वो कम है.

विनोद कांबली के बारे में कहा जाता है कि आज जो उनकी हालत है, इसके लिए वो खुद ही ज़िम्मेदार हैं... जब वो अपने क्रिकेटिंग करियर के पीक पर थे तो वो अचानक से बेशुमार दौलत और शोहरत के मालिक हो गए थे... लेकिन इसी बेशुमार दौलत ने उन्हें शराब और शबाब में ऐसा उलझाया कि वो सीधे अर्श से फर्श पर आ गए..सचमुच, लोग सही कहते हैं, कामयाबी पाना आसान हो सकता है लेकिन कामयाबी को संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है.

Tags