South Africa vs India, 1st T20I : साउथ अफ्रीका और  भारत के बीच पहला  टी20 मैच कब और कहा खेला जायेगा 

South Africa vs India, 1st T20I: When and where will the first T20 match between South Africa and India be played
South Africa vs India, 1st T20I : साउथ अफ्रीका और  भारत के बीच पहला  टी20 मैच कब और कहा खेला जायेगा 
South Africa vs India, 1st T20I : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अब साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है। हालांकि, इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।



सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और पहला टी20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट की विश्व चैंपियन है। भारत ने इसी साल टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराया था।ऐसे में टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे से टकराने वाली है। 

इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में निश्चित रूप से फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि, मेजबान टीम के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए कैसी होगी किंग्समीड की पिच।


डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं 9 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाले टीम को सफलता मिली और दो मैच यहां बेनतीजा रहा। ऐसे में किंग्समीड में टॉस की भूमिका बहुत अहम हो जाएगी और टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। 

किंग्समीड के मैदान की मैदान पर बात करें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 135 रन है। इस मैदान का सबसे बड़ा टोटल 226 रन का है जो कि ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। वहीं लोस्ट स्कोर की बात करें तो केन्या ने 73 रन बनाए थे। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 191 रन का स्कोर ही चेज किया जा सका है। 

ऐसे में 200 रन का स्कोर यहां पर जीत की गारंटी मानी जा सकती है जबकि 125 रन के स्कोर को किंग्समीड में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डिफेंड किया था।डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार रही है।  यहां की पिच पर गेंदबाजों के लिए गति के साथ-साथ अतिरिक्त उछाल भी देखने को मिलती है। हालांकि, पिछले कुछ से समय यहां की पिच सपाट रही है, जिसके कारण गेंदबाजों को खूब रन भी पड़ते हैं और मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलता है।

साउथ अफ्रीका  टीम  : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, ..पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, ..नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ..अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, आवेश खान और यश दयाल

Share this story