When WPL auction 2024 will start? इस दिन से शुरु होगी Women Premier League  खिलाडियों की नीलामी

When WPL auction 2024 will start? The auction of Women Premier League players will start from this day

WPL
Women Premier League :BCCI ने Women Premier League  के लिए समिति का गठन किया है। वही कल  को बोर्ड ने आठ सदस्यीय समिति का एलान किया। BCCI के अध्यक्ष roger binney को ही इसका प्रमुख बनाया गया है। Women Premier League  के विकास को बढ़ावा देने के लिए इसका गठन किया गया है। समिति में बोर्ड के सचिव जय शाह और IPL  के चेयरमैन अरुण धूमल भी शामिल हैं।

जानिए क्यों किया गया था Karun Nair को 10 महीने के लिए निलंबित

Roger binney   समिति के अध्यक्ष होंगे ? 

T20 World Cup के लिए Indian Team में इन दो स्पिनर चयन को लेकर होगी टक्कर

roger binney   समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि जय शाह को इसका संयोजक बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्य अरुण धूमल आईपीएल अध्यक्ष, राजीव शुक्ला बीसीसीआई उपाध्यक्ष , आशीष शेलार बीसीसीआई कोषाध्यक्ष  देवजीत सैकिया बीसीसीआई संयुक्त सचिव, मधुमती लेले और प्रभतेज भाटिया हैं। समिति Women Premier League  में प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के लिए खिलाड़ियों और प्रशंसकों के साथ मिलकर काम करेगी। लीग पहले सीजन में काफी कामयाब मानी गई थी। अब बोर्ड की नजर दूसरे सीजन को और ज्यादा बेहतर बनाने पर है।

T20 World Cup के लिए Indian Team में इन दो स्पिनर चयन को लेकर होगी टक्कर 

खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होगी ?

T20 World Cup के लिए Indian Team में इन दो स्पिनर चयन को लेकर होगी टक्कर

Women Premier League  के आगामी सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होगी। लीग के दूसरे संस्करण की तारीखों और स्थानों की भी जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है। पिछली बार पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार भी इतनी ही टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी। मुंबई के अलग-अलग मैदानों पर पहले सीजन के मैच हुए थे। इस बार मुकाबले कहां होंगे, इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
 नीलामी के बाद तारीखों और स्थानों को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इस बार टूर्नामेंट एक से ज्यादा शहर में खेले जा सकते हैं। यहां तक कि IPL की तरह सभी टीमों को अपने-अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका मिल सकता है। पिछली बार Mumbai Indians  की टीम ने Delhi Capitals  को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

Share this story