Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI : अफगानिस्तान और  साउथ अफ्रीका  में से आखिरी वनडे मुकबला किस टीम ने जीता 

Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI: Which team won the last ODI match between Afghanistan and South Africa
Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI : अफगानिस्तान और  साउथ अफ्रीका  में से आखिरी वनडे मुकबला किस टीम ने जीता 
Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI : अफगानिस्तान और  साउथ अफ्रीका  के बीच कल आखिरी मुकबला खेला गया है वही  अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी साउथ अफ्रीका की टीम रविवार को खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया. साउथ अफ्रीका  पहले 2 मैच हार चुकी थी साउथ अफ्रीका के लिए इस बार उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया |

अफगानिस्तान 169 रन बनाकर ढेर हो गई

इस मैच में अफगानिस्तान 169 रन बनाकर ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका ने 170 रनों का लक्ष्य 33 ओवरों में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. अफगान टीम की ओर से एक छोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (89) खड़े हुए थे लेकिन सामने वाले छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. गुरबाज के अलावा सिर्फ 2 और बल्लेबाज कप्तान शाहिदी (10) और अल्लाह गजानफर (31) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए |

अफगान टीम  ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था

शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस तीसरे और आखिरी वनडे में अफगान टीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन इस बार वह 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई, जबकि दूसरे वनडे में उसने यहां 300+ का स्कोर खड़ा किया था. अफ्रीकी टीम के लिए लुंगी गिडी (2/22), काबा पीटर (2/22) और एंडिले फेहलुकवायो (2/17) ने अफगानिस्तान को लगातार झटके दिए |

मार्करम ने 67 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए

170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान टेंबा बवूमा (22) और टॉनी डे जॉर्जी (26) ने ठोस शुरुआत करने की कोशिश की. हालांकि इस कोशिश में कप्तान बवूमा अल्लाह गजानफर की गेंद पर बोल्ड हो गए. रीजा हैंड्रिक्स ने यहां सधी हुई पारी खेलने की कोशिश की और उन्होंने 31 बॉल पर सिर्फ 1 चौके की मदद से 18 रन ही बनाए. इतनी ही गेंदों पर जॉर्जी ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों का योगदान दिया. दोनों ही बल्लेबाज 80 रनों के कुल योग तक पवेलियन लौट गए |

इस बीच एडिन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने अफ्रीकी टीम के लिए बाकी का काम मिलकर पूरा कर दिया. मार्करम ने 67 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. स्टब्स ने धैर्यभरी पारी के दम पर 42 बॉल में 1 चौका और 1 छक्का जमाते हुए नाबाद 26 रन बनाए. इससे पहले मार्करम ने 7 ओवर की गेंदबाजी भी की थी, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन खर्च किए हालांकि वह कोई विकेट नहीं निकाल पाए. इस मैच में मार्करम की इकॉनमी और भी बेहतर हो सकती थी लेकिन उन्होंने यहां 7 बॉल वाइड फेंक दीं.89 रन ठोकने वाले गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि इस सीरीज में कुल 194 (0, 105 और 89) रन बनाने वाले गुरबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया


|

Share this story