किसे बनाया गया टीम इंडिया का नया बोलिंग कोच
मोर्ने मोर्कल ने 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी अपने नाम किये है
वही कोच गंभीर के सहयोगी स्टाफ में सहायक कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच रेयान टेन डेशकाटे भी शामिल हैं। मोर्कल गंभीर की पसंद माने जा रहे हैं। दोनों ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स में दो सीजन तक साथ समय बिताया है। मोर्कल एलएसजी ( LSG )के बॉलिंग कोच थे, जबकि गंभीर इस फ्रेंचाइजी के मेंटर रहे। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 T20 मुकबले खेले हैं। उन्होंने अपने पुरे करियर में 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी अपने नाम किये है ।
अगले महीने के शुरू में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट करेंगे और फिर उनके दलीप ट्रॉफी मैच देखने की उम्मीद है। वहां पहुंचने के बाद वह वीवीएस लक्ष्मण और एनसीए में गेंदबाजी प्रमुख ट्रॉय कूली के साथ बेस पर भी पहुंचेंगे। वही इंडिया के पूर्व खिलाडियों भी इस रेस में थे पर उनको मौका नही दिया गया BCCI के एक अधिकारी ने कहा क्रिकेट सलाहकार समिति को सिर्फ मुख्य कोच के उम्मीदवारों का इंटरव्यू करने का काम मिला था। जब सहयोगी स्टाफ के चयन की बात आती है तो गंभीर को इसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने मोर्कल के साथ पहले भी काम किया है और गेंदबाजी कोच के रूप में उन्हें बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं