Powered by myUpchar
Delhi capitals vs mumbai indians 29th match scorecard : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल किसने जीता है?
Delhi capitals vs mumbai indians 29th match scorecard : Who has won Mumbai Indians and Delhi Capitals?

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भी 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे वही मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने उन 33 गेंद में 59 रनों की पारी खेली थी इन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के जडे थे इनके अलावा रिक्कील्टन ने 25 गेंद में 41 रनों की शानदार पारी खेली थी इन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और पांच चौके लगाए थे वही मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 40 दिनों की पारी खेल कर आउट हुए थे
इन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और 5 चौके लगाए थे और नमन धीर ने 17 गेंद में 38 रन बनाए थे में 17 इन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए थे और नॉट आउट रहे थे और बिल जैक एक रन बनाकर नॉट आउट रहे थे और मुंबई की पूरी टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे वही बात करें दिल्ली की गेंदबाजी की तो कुलदीप यादव और बिपराज निगम को दो-दो विकेट मिले थे इनके अलावा मुकेश कुमार ने चार ओवर में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किए थे
वही रनों का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी jake fraser बिना रन बनाए आउट हो गए थे इनका विकेट दीपक चाहर ने लिया था Abishek Porel ने 33 रन करुण नायर ने 89 रन के राहुल ने 15 रन अक्षर पटेल ने 9 रन आशुतोष शर्मा ने 17 बिपराज निगम ने 14 रन और इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना पाई. इस तरह से मुंबई इंडियंस में 12 रनो से मैच को अपने नाम कर लिया. वही बात करें मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की तो karn शर्मा ने 3 विकेट और सेंटनेर ने 2 विकेट हासिल किये थे दीपक चहर और बुमराह को 1-1 विकेट मिला था और इस सीरीज में दिल्ली कैप्टन को अपनी पहली हार मिला है और और मुंबई इंडियंस को अपनी दूसरी जीत मिली है