Champions Trophy : भारत का नया बैटिंग कोच कौन है?

इसके अलावा अभिषेक नायर पर अब दबाव बढ़ने वाला।दरअसल अभिषेक नायर के असिस्टेंट कोच रहते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी का ग्राफ तेजी से नीचे आया। वहीं सितांशु के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी ये होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता दिलाए।
सितांशु इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टीम के कोच थे । इसके अलावा वे इंडिया ए और सीनियर टीम के साथ कई महत्वपूर्ण दौरों पर भी साथ रहे हैं।सितांशु कोटक सौराष्ट्र के एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी में कमाल का खेल दिखाया।
बल्लेबाजी में अनुशासन के मामले में पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से कम नहीं माने जाते हैं। इसके अलावा सितांशु लंबे समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ के साथ भी सितांशु ने काम किया है। पूरी दुनिया को पता है कि द्रविड़ और लक्ष्मण किस तरह के बल्लेबाज हैं।
ऐसे में निश्चित रूप से सितांशु द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ साझा किए गए अपने अनुभव टीम को फायदा पहुंचाएं।सितांशु के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो वे 130 फर्स्ट क्लास मैच में 8061 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है। वहीं लिस्ट में सितांशु ने 89 मैचों में 3083 रन बनाए हैं।
हालांकि, इसके बावजूद उन्हें कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन सितांशु कोचिंग में भी कमाल के हैं और उससे टीम इंडिया को फायदा मिलेगा।सितांशु कोटक की तरह अभिषेक नायर का भी घरेलू क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। अभिषेक को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला, लेकिन वे सिर्फ एक ही मैच में खेल पाए।घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला भी खूब बोला। घरेलू क्रिकेट फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में अभिषेक नायर कुल 103 मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5749 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिषेक के नाम 13 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।
इसके अलावा लिस्ट ए में भी अभिषेक ने खूब धूम मचाई और 99 मैच में 2145 रन बनाए जबकि टी20 फॉर्मेट अभिषेक के बल्ले से 1291 रन आए।वहीं कोचिंग की बात करें तो अभिषेक नायर को इंडियन प्रीमियर लीग में लंबा अनुभव रहा है। वह इस लीग में केकेआर के साथ रहते हुए उसे चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अभिषेक लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए भी बैटिंग कोच की भूमिका में दिख चुके हैं।