who is shashank singh : कौन हैं शशांक सिंह, जो रातों-रात बन गए IPL के नए सिकंदर?

who-is-shashank-singh-gt-vs-pbks 
who is shashank singh : कौन हैं शशांक सिंह, जो रातों-रात बन गए IPL के नए सिकंदर?
who is shashank singh : IPL 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर 199 रनों का स्कोर लगाया. जवाब में पंजाब किंग्स ने एक गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया. पंजाब की जीत में युवा क्रिकेटर शशांक सिंह की पारी का अहम योगदान रहा. मैच के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर शशांक सिंह ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली.      
 

कौन हैं शशांक सिंह? 

शशांक सिंह एक भारतीय क्रिकेटर (Shashank Singh) हैं जो रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. शशांक का जन्म 21 नवंबर 1991 को मुंबई में हुआ था. वह फ़िलहाल 32 के साल हैं. शशांक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और वो अपने इस शौक को हकीकत में बदलते देख पाए. उन्होंने दिसंबर 2015 में पहली बार लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया. साल 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शशांक को साल 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा लिया. 

बेस प्राइस पर पंजाब ने ख़रीदा

शशांक सिंह फ़िलहाल प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा हैं. वो टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 20 लाख बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा. बता दें कि शशांक पहले ही कई अन्य टीमों के लिए खेल चुके हैं जिसमें राजस्थान रॉयल, दिल्ली डेयर डेविल्स, मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद है.

महज 29 गेंदों में खेली मैच विनिंग पारी  

आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ पंजाब (GT vs PBKS) की इस जीत के हीरो अनकैप्ड शशांक सिंह रहे, जिन्होंने छठे नंबर पर आकर 29 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली. एक समय जब पंजाब ने अपने अनुभवी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था तब लग रहा था कि 200 रन के चैलेंजिंग टोटल को चेज कर पाना अब मुश्किल है. लेकिन यहां से शशांक सिंह ने बल्लेबाजी की कमान सँभालते हुए पंजाब किंग्स को हैरतंगेज जीत दिला दी.

क्यों शशांक को नहीं खरीदना चाहती थी पंजाब किंग्स?

मालूम हो कि शशांक सिंह का पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में आने का सफरनामा बेहद अनोखा है. दरअसल, शशांक आईपीएल 2024 में उस टीम का हिस्सा बन गए, जो उन्हें ऑक्शन में खरीदना ही नहीं चाहती थी. जी हाँ, दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से 32 वर्षीय ऑलराउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) को खरीद लिया जबकि वह 19 साल के शशांक सिंह को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों का नाम और बेस प्राइस एक ही था. शशांक आज पंजाब किंग्स के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हो चुके हैं, जो आखिरी गेंद पर भी मैच पलटने का जज्बा रखते हैं.

Share this story