Who will win the IND vs. AUS 4th test? चौथा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया किसने जीता?
उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 3 विकेट पर 33 रन हो गया, लेकिन ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने संघर्ष करते हुए मैच में जान डाल दी। हालांकि, आखिरी सत्र में 2 बड़े फैसले भारत के खिलाफ गए और उसकी दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट 184 रनों से जीत लिया।
उसके पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त है और वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने के और भी करीब पहुंच गया है।भारतीय टीम ड्रॉ की ओर बढ़ती दिख रही थी कि यशस्वी जायसवाल एक बाउंसर को छेड़ बैठे।
𝕬𝖚𝖘𝖙𝖗𝖆𝖑𝖎𝖆 2-1 𝖚𝖕 𝖎𝖓 𝖙𝖍𝖊 𝖘𝖊𝖗𝖎𝖊𝖘!! 👌🏼🇦🇺
— Kamran Ali (@Kam007_tweet) December 30, 2024
Australian fielders have surrounded the Indian batters just like vultures circle around their prey. Awesome performance by the Aussies, inflicting heavy defeat to India👏🏼#AUSvIND #INDvAUS
pic.twitter.com/MQoLKAbtTa
इस पर मैदानी अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लिया। टीवी रिप्ले में यह दिख रहा था कि गेंद ने एंगल बदला है, लेकिन स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं थी। इसके बावजूद अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया। इस तरह से पैट कमिंस को वो विकेट मिल गया, जिसकी उन्हें तलाश थी।
यशस्वी 208 गेंदों में 8 चौके के दम पर 84 रन की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए। रोचक बात यह है कि इसी तरह के एक मामले में आकाश दीप के खिलाफ स्निकोमीटर पर भरोसा करते हुए आउट करार दिया।इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की अति रक्षात्मक शैली और ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली की कमजोरी के चलते भारतीय टीम एक बार फिर बुरी तरह से फेल रही।
रोहित ने 40 गेंद में 9 रन बनाए और टेस्ट मैचों में 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए। वहीं कोहली (29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे।
केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह से भारत का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट हो गया।उसके बाद से भारतीय ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की गाड़ी धीरे-धीरे बढ़ाई और चायकाल तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।
इन दोनों की संघर्ष भरी पारी के आगे कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस असहाय नजर आ रहे थे। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के बाद खुद भी पैट कमिंस इतना थक गए कि उन्होंने पार्ट टाइमर गेंदबाजों का इस्तेमाल करने का फैसला किया।पॉइंट और सिली पॉइंट पर फील्डर लगाकर दबाव बनाया तो ऋषभ पंत ने मौका देख ट्रेविस हेड को हवाई शॉट खेल बैठे।
बाउंड्री बड़ी थी तो लॉन्ग ऑन को पार नहीं कर सके और मिचेल मार्श ने गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं की। इस तरह से पंत की पारी 104 गेंदों में 2 चौके के दम पर 30 रनों के स्कोर पर खत्म हुई। इस तरह से अपनी बैटिंग से भारत की नाक में दम करने वाले ट्रेविस हेड ने गेंद से गहरा घाव दिया।
इसके बाद पैट कमिंस ने बोलैंड और नाथन लायन को मोर्चे पर लगा दिया। रविंद्र जडेजा को बोलैंड ने 2 रन पर आउट किया तो लायन ने पहली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी को एक रन पर पवेलियन भेजते हुए छठा झटका दे दिया। इसके बाद यशस्वी और आकाश दीप विवादित करीके से आउट हुए, जबकि बुमराह और सिराज को आउट करने में ऑस्ट्रेलिया को अधिक समय नहीं लगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई, जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किए थे। अपने कल के स्कोर 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लायन (55 गेंद में 41 रन) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने छह रन और जोड़े। बुमराह ने लायन को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम 369 रन पर आउट हो गई थी।