New Zealand vs Pakistan, Final : पाकिस्तान में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला कौन जीता

New Zealand vs Pakistan, Final: Who won the final match of the triangular series played in Pakistan
 
New Zealand vs Pakistan, Final  : पाकिस्तान में खेले गए  त्रिकोणीय सीरीज का  फाइनल मुकाबला कौन जीता 

New Zealand vs Pakistan, Final  : पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार मिली। कराची के नेशनल स्टेडियम पर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीत मिली।  विलियम ओ' रूके के शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम 242 रन पर सिमट गई। 

William ORourke  ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके

वही William ORourke  ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके। कीवी टीम ने 243 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। डेरिल मिशेल ने 57 और टॉम लाथम ने 56 रनों की शानदार पारी खेली।इसी मैदान पर पिछले मैच में... पाकिस्तान ने पहली बार वनडे इतिहास में 350+ का टारगेट चेज किया था। दूसरी पारी के दौरान ओस भी आती है। इसके बाद भी पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। हार के बाद अपने फैसले पर उन्होंने कहा, 'हमने पहले बल्लेबाजी की क्योंकि हमें लगा कि पिच मुश्किल होगी। 

और ऐसा ही हुआ। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है। सलमान और मुझे 3 विकेट खोने के बाद साझेदारी बनानी थी। हम 260 रन के करीब पहुंच रहे थे। मैं गलत समय पर आउट हो गया।'मैच की पहली पारी में ओस नहीं होने के कारण स्पिन गेंदबाजों का काफी मदद मिली।  न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए। माइकल ब्रेसवेल के भी 10 ओवर में सिर्फ 38 रन बने।.यानी इन 20 ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ 58 रन ही जुटा पाए। 

अबरार अहमद ने 10 ओवर में 67 रन खर्च कर दिए

वहीं दूसरी पारी के दौरान अबरार अहमद ने 10 ओवर में 67 रन खर्च कर दिए। आगा सलमान के 10 ओवर में 45 रन बने।पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की पारी आखिरी ओवर में 242 रनों पर सिमट गई। कप्तान रिजवान ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 60.53 का रहा। न्यूजीलैंड ने 46वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। डैरेल मिचेल ने 58 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली तो टॉम लाथम ने 64 गेंद पर 56 रन बनाए।

Tags