MPL 2024 : मीनेश प्रीमियर लीग का फ़ाइनल में कौन जीता
Meenesh premier league 2024 : सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग (Meenesh Premier League ) के आठवें दिन 3 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए । जिसमे वर्कशॉप, सीएमएल आर और इंजीनियरिंग की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पहला क्वार्टर फाइनल मैच वर्कशॉप और ऑपरेटिंग इलेवन स्टार के बीच हुआ जिसमे वर्कशॉप की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 121 रन बनाए। सचिन शिवहरे ने सर्वाधिक 48 रनो की पारी खेली। जवाब में ऑपरेटिंग इलेवन स्टारकी टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट गवा के 74 रन ही बना सकी। अनिल जैकब ने 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। वर्कशॉप ने ये मुकाबला 47 रनो से जीता।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अनिल जैकब रहे ।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच
लोको रनिंग और सीएमएलआर के बीच खेला गया। जिसमे लोको रनिंग की टीम पहले खेलते हुए 14.1 ओवर सिर्फ 97 रन ही बना सकी ।जवाब में सीएमएलआर की टीम ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। सुजय यादव ने 49 रनो की पारी खेली ,धीरेंद्र ने 4 विकेट लिए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सचिन रहे ।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कमर्शियल और इंजिनियरिंग के बीच खेला गया। जिसमे इंजीनियरिंग की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जितेंद्र ने 47 रनो की पारी खेली। जवाब में कमर्शियल की टीम 9 विकेट खोके 12 ओवर में 83 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। बारिश आने की वजह से इंजीनियरिंग ने डीआरएस के नियम से ये मुकाबला 47 रनो से जीता ।
मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जितेंद्र बने
मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जितेंद्र बने। मैच के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे। इस अवसर पर जलधारी मीना, सीएल मीना, कृष्णा मीना, अनिल पाल, रूप सिंह, राजू, रतन, केदार, और भी बहुत लोग मौजूद रहे रामराज मीना ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।